पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख रुपये दिए- India TV Hindi
Image Source : PTI पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख रुपये दिए

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख रुपए का दान दिया है। यह दान उन्होंने अपने निजी एकाउंट से दिया है। राम मंदिर निर्माण के लिए इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता दान दे चुके हैं। इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है। राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से लोगों ने दान दिया है और ऐसा अनुमान है कि मंदिर निर्माण के लिए अबतक देशभर से 2500 करोड़ रुपए का दान आ चुका है। 

देशभर से कई राजनीतिक हस्तियों ने राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत दान दिया है, देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीमंडल के सभी सहयोगियों ने राम मंदिर के लिए दान दिया है। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित मंत्रियों और विधायकों ने भी राम मंदिर के लिए दान दिया है। देश के कई ऊद्योगपतियों ने मंदिर निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है। 

15 जनवरी से देशभर में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई थी जिसके तहत देशभर में लोगों के घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने मंदिर निर्माण के लिए लोगों से दान प्राप्त किया है। घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए दान इकट्ठा करने का अभियान तो अब समाप्त हो चुका है लेकिन ऑनलाइन दान अभी लिया जा रहा है। इस अभियान के लिए 400000 गांव के 10 करोड़ परिवारों से संपर्क किया गया और 1,75,000 टोलियो में में लगभग 9 लाख लोगों ने भारत भर में लोगो से संपर्क किया।

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Original Source(india TV, All rights reserve)

READ More...  दिल्ली में तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंचा, 22 से 24 मार्च के बीच बारिश के आसार