पटना7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आजादी प्राप्ति के बाद बनी सरकारें संविधान के अनुरूप नहीं चली। यदि चलतीं तो देशोत्थान में लगे नब्बे प्रतिशत पिछड़े, वंचित व गरीब वर्गों के विभिन्न भागीदारों के बीच उनका प्रतिनिधित्व मात्र सात प्रतिशत होने की जगह नब्बे प्रतिशत होता। उनके संवैधानिक हक-हुकूक को दिलाने के मकसद से आगामी 20 नवंबर को त्यागमूर्ति आर.एल. चंदापुरी की 99 वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कृष्णा नगर स्थित कर्माधाम प्रांगण में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ तथा संघ द्वारा संबद्ध ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में एक वृहत राष्ट्रीय अधिवेशन 2022 के आयोजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से की जा रही है।
उक्त घोषणा आज संघ के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस-सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चंदापुरी ने की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के.जी.बालाकृष्णन करेंगे व बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि होंगे। अधिवेशन की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चंदापुरी करेंगे!
चंदापुरी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में संघ एवम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड के तर्ज पर देश में पिछड़ों-अतिपिछड़ों की जातिगत जनगणना कराने, पिछड़े वर्गों को आबादी के अनुसार 52% आरक्षण दिलाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संघ द्वारा दिए गए सुझाव पर शीघ्र अमल करने व ओबीसी एक्ट बनाने जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित करेगी।अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवी,पत्रकार, समाजसेवी तथा संघ व ओबीसी संयोजन समिति के प्रतिनिधि हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से भाग लेंगे जिसमे संघ के आंदोलन का नया रास्ता खुलेगा।
चंदापुरी ने कहा कि अधिवेशन का स्वरूप सर्वदलीय, सर्ववर्गीय व गैर राजनेतिक रखा गया है जिसकी सफलता हेतु 25 सदस्यीय विशिष्ट व्यक्तियों की एक स्वागत समिति संघ के राष्ट्रीय महासचिव शत्रुहन सिंह साहू की अध्यक्षता में गठित की गई है।सम्मेलन में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता डॉ. एम. ए. खान दिल्ली , विधायक चंद्राकर, विधायक संगीता भैयाराम सिन्हा,अविनाश काकडे महाराष्ट्र, प्रदीप ढोबले मुंबई, दिग्विजय सिंह कृदंत नागपुर, नरेश पटेल राजस्थान, आईआईटियन डॉ. जितेंद्र पासवान पटना, संतोष कुमार कुर्मी असम, श्रीमती शांति शाह पटना, डी पी साहू पटना, ई.के. के. सिंह चंदापुरी पटना, सिपाही यादव जहानाबाद, दीपक कुमार सिन्हा ,पत्रकार अनंत राम साहू तथा रेखा दिनेश साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे व मंच संचालन नोहर लाल साहू व चेतन साखरे करेंगे।
संवाददाता सम्मेलन में संघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शांति शाह, राष्ट्रीय महासचिव डी पी साहू, संरक्षक रोहन भगत मालाकार उर्फ भंते जी , लक्ष्मी प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)