
अमिताभ सिन्हा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विपक्ष के कई नेताओं से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत कर दी है. पार्टी ने दोनो नेताओं को तमाम राजानीतिक दलों से विचार विचार विमर्श के लिए अधिकृत किया गया है. सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नवीन पटनायक जैसी हस्ती से बात कर उनकी राय जानने की कोशिश की है. हालांकि आज ही ममता बनर्जी के नेतृत्व में भी विपक्षी दलों की इसी मुद्दे पर बैठक हुई थी.
राजनाथ सिंह ने पवार, नीतीश और देवेगौड़ा से बात की
राजनाथ सिंह ने शरद पवार से भी बात की और पूछा कि किसी खास उम्मीदवार को लेकर अगर वो चर्चा करना चाहते हैं तो उन्हें बताएं, लेकिन पवार ने अपने पत्ते नहीं खोले. उन्होने कहा कि बातचीत चल रही है. राजनाथ शिंह ने आंध्र प्रदेश के जगन मोहन रेड्डी, बिहार क मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और पूर्व प्रधानमंत्री देवे गौड़ा से भी बात की है.
नड्डा ने की फारूक अब्दुल्ला से चर्चा
उधर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राष्ट्रपति चुनावों में उम्मीदवार के नाम पर एलजेपी के पशुपति नाथ पारस, मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा, आजसू के सुदेश महतो, नेशनल काफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला, नागालैंड के सीएम समेत निर्दलीय सांसद नवनीत राणा से भी विचार विमर्श किया है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक में भी कोई सहमति नहीं बन पायी है. उधर कांग्रेस ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
बहुमत के करीब एनडीए
हालांकि नंबरों के खेल में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए कहीं आगे है और जीत के लिए आश्वस्त है. अपने दम पर तो एनडीए बहुमत के आंकड़े के करीब है लेकिन जगनमोहन रेड्डी और नवीन पटनायक का समर्थन उन्हें बहुमत से बहुत आगे भी कर चुका है. इसलिए विपक्ष की राय जानने के बाद पीएम मोदी समेत बीजेपी का आला नेतृत्व तय करेगा की किसे अगला राष्ट्रपति बनना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: President, Rashtrapati Chunav
FIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 22:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)