e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580
e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 1

नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दोनों नेता आम सहमति बनाने के लिए देश में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे. भाजपा की ओर से उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है. दोनों नेता आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति वाले उम्मीदवार पर एनडीए सहयोगियों, यूपीए-गठबंधन दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ चर्चा करेंगे. देश के शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव में आम सहमति बनाने के लिए इसे सत्तारूढ़ दल की ओर से किए जा रहे एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

जल्दी ही विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू होगी

बीजेपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, भाजपा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विचार-विमर्श के लिए अधिकृत किया है. बयान के मुताबिक ,नड्डा और सिंह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (राजग) के सभी घटक दलों के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे. पार्टी ने कहा कि वे जल्द ही विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

2017 के चुनाव में लगा था ये आरोप

वर्ष 2017 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विपक्षी दलों ने भाजपा पर अंतिम समय में उनसे संपर्क करने का आरोप लगाया था, क्योंकि उसने पहले ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद के नाम को अंतिम रूप दे दिया था. विपक्ष ने मीरा कुमार को चुनाव मैदान में उतारा था जो कोविंद से हार गई थीं. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होगा. मतगणना 21 जुलाई को होगी.

READ More...  दास्तान-गो : ‘राग दरबारी’ तानसेन का सुनें या श्रीलाल शुक्ल का पढ़ें, आनंद बराबर मिलेगा

29 जून तक नामांकन

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून को औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 29 जून तक राष्ट्रपति उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 2 जुलाई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस भी ले सकेंगे. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा और 21 जुलाई को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

Tags: Jp nadda, President, Rajnath Singh, Rashtrapati Chunav

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)