e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580e0a4af e0a4aae0a4b0e0a580e0a495e0a58de0a4b7e0a4be e0a48fe0a49ce0a587e0a482e0a4b8

हाइलाइट्स

प्रश्‍न पत्र लीक को लेकर राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने दिया बयान
कहा- कोई प्रश्‍न पत्र लीक नहीं हुआ, भ्रम वाले ट्वीट से बचें
सोशल मीडिया के ट्वीट और वीडियो से सावधान रहें

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा है कि कोई प्रश्‍न पत्र लीक (Paper Leak) नहीं हुआ है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जो नकली ट्वीट और वीडियो प्रसारित हो रहा है, उससे भ्रमित न हों. एनटीए ने बताया कि यूजीसी नेट की दिसंबर 2021 और जून 2022 की संयुक्त रूप से हुई 10 अक्तूबर की परीक्षा के सेकेंड शिफ्ट II के इतिहास (06) के पेपर के लीक होने के संबंध में एक नकली ट्वीट और YouTube वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है. इस संबंध में साफ किया जाता है कि कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है.

सीनियर डायरेक्‍टर ( एक्‍जाम) डॉ साधना पाराशर ने बताया कि सभी उम्‍मीदवारों को यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है कि इतिहास का प्रश्‍न पत्र लीक हुआ है. ऐसी कोई बात नहीं है. सोशल मीडिया पर जो प्रश्‍न पत्र बताया गया है, वह उम्‍मीदवारों को दिए गए प्रश्‍न पत्र से अलग है. परीक्षा सही तरीके से हुई है और इसको लेकर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी उसे खारिज करती है.

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी, nta

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बयान जारी किया है.

सीनियर डायरेक्‍टर ( एक्‍जाम) डॉ साधना पाराशर ने कहा कि आम जनता को यह बताया जाता है कि  सोशल मीडिया पर आए ऐसे सभी झूठे और फर्जी ट्वीट पर ध्‍यान न दें, उनसे सावधान रहें. ये फर्जी ट्वीट, योग्‍य उम्‍मीदवारों का ध्‍यान भटकाने के लिए हो सकते हैं.

READ More...  केंद्र सरकार ने देशभर में 31 जनवरी तक लॉकडाउन लागू किया? जानिए सच्चाई

Tags: NTA, Paper Leak, Social media

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)