e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580e0a4af e0a4b8e0a58de0a4b5e0a4afe0a482e0a4b8e0a587e0a4b5e0a495 e0a4b8e0a482e0a498
e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580e0a4af e0a4b8e0a58de0a4b5e0a4afe0a482e0a4b8e0a587e0a4b5e0a495 e0a4b8e0a482e0a498 1

हाइलाइट्स

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पद्मश्री संतोष यादव को किया आमंत्रित
स्थापना दिवस कार्यक्रम की चीफ गेस्‍ट होंगी
1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी

नई दिल्‍ली. इस साल विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) अपना  97वां स्थापना दिवस मनायेगा. संघ ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने स्थापना दिवस के इस वार्षिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव (Santosh Yadav) को आमंत्रित किया है. 5 अक्टूबर 2022 को संघ (RSS) विजयादशमी कार्यक्रम को पूरे देश में मनायेगा लेकिन मुख्य कार्यक्रम संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित होगा. इससे पहले संघ ने 2018 में अपने संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुला कर सभी को चौंका दिया था.

हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने इसका विरोध किया था लेकिन इसके बाबजूद भी डॉ प्रणव मुखर्जी  संघ के कार्यक्रम में गये थे और स्वयंसेवकों को संबोधित किया था. इस वार्षिक कार्यक्रम को संघ के सर संघचालक डॉ मोहन राव भागवत संबोधित करते हैं. विजयादशमी के मौक़े पर ही 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी. तब से लेकर संघ पूरे देश में विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन करता है और पथ संचलन का आयोजन भी किया जाता है.

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जोनियावास गांव की संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला हैं और कांगशुंग फेस से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली पहली महिला हैं. संतोष यादव ने 1993 और 1994 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर विजय हासिल की थी. संघ विजयदशमी उत्सव के मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करता है. इस बार पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव को आमंत्रित किया गया है.

READ More...  पीएमसीएच में हुआ बड़ा हादसा, नागार्जुन हॉस्टल की छत से गिरा इंटर्न, हालत नाजुक

Tags: Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSS

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)