
हाइलाइट्स
News18 से खास इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने दी जानकारी
राहुल गांधी लंबे समय से भारत जोड़ो यात्रा करना चाहते थे
कहा- कांग्रेस को छोड़ने वाले, सत्ता और पद के लालची
प्रीति सोमपुरा
नई दिल्ली. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की सोच है और वह इसे लंबे समय से करना चाह रहे थे, जो अब शुरू हो चुकी है. इसमें प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) भी शामिल होंगे. यह बात News18 को दिए खास इंटरव्यू में स्वयं रॉबर्ट वाड्रा ने कही है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा करना चाहते थे. राहुल और प्रियंका के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों के बीच सत्ता को लेकर कोई अनबन नहीं है. कुछ समय बाद प्रियंका और मैं दोनों भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि भाजपा का काम आरोप लगाना है. वे लोग क्या बोलते है उसमें हमें कोई दिलचस्पी नहीं है हम अपना काम करते रहते है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए हैं, दरअसल वे सता लालची थे, उनको संघर्ष नहीं करना है. जबकि अभी समय है लोगों के बीच जाना और काम करना. लेकिन जो लोग छोड़कर गए उनको सिर्फ पद चाहिए था. सत्ता पक्ष उनको लालच दे रहा है इसलिए ये लोग जा रहे है. छोड़ने वाले लोग सत्ता में रहना चाहते थे. कुछ लोगों को पैसे का लालच दिया गया. उन्होंने कहा कि अभी मेहनत करने का समय है और कांग्रेस के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा.
बीमार सोनिया गांधी को नोटिस गया तो कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. हर राज्य में ऐसा देखा जा सकता है. चुनाव से पहले 10 साल पुराने केस खोल दिए जाते हैं. जांच एजेंसियों ने मुझे भी 15 बार बुलाया और मैंने उनका सामना किया. लेकिन जब बीमार सोनिया गांधी को नोटिस भेजा गया तो कांग्रेस के लोग सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन किया. सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. यह पूछताछ उनके घर पर भी हो सकती थी.
सक्रिय राजनीति में आऊंगा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊंगा, लेकिन 1-2 साल बाद, क्योंकि अभी मुझे राजनीति को और समझना है और मेहनत करनी पड़ेगी. अभी हमसे हमारा घर ले लिया गया है, सुरक्षा वाली एसपीजी भी हटा दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress leader Rahul Gandhi, Robert vadra
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 20:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)