e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a4a1e0a4bc e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4b8
e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a4a1e0a4bc e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4b8 1

हाइलाइट्स

इकाना की पिच पर एक एक रन के लिए तरस गई थीं टीमें
हार्दिक के बयान के बाद पिच क्‍यूरेटर की हो गई छुट्टी

नई दिल्‍ली. करीब डेढ़ महीने पहले की बात है. आईपीएल (IPL) टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के हेड कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) लखनऊ में थे. उनके साए की तरह विजय दहिया भी नजर आ रहे थे. दोनों के आने का मकसद टीम के लिए युवा खिलाड़ियों का ट्रायल लेना था. 2 दिन तक एंडी फ्लावर सुबह से शाम तक इकाना स्‍टेडियम में डटे रहे. उन्‍होंने ज्‍यादा बात तो नहीं कि पर इतना जरूर कहा, हम अपने घर में दूसरी टीमों को काली मिट्टी की पिच पर खिलाएंगे. अब एक बार फ‍िर मिट्टी ने अपना रंग दिखाया है.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 में इकाना की पिच की छीछालेदर हुई तो यह समझना मुश्किल था कि जो पिच अब तक बैटर के लिए सपनों सरीखी रही हो, वह अचानक गेंदबाजों के पाले में कैसे चली गई? इस मुकाबले से पहले इकाना में कुल जमा 5 इंटरनेशनल मैच खेले गए थे. इनमें से करीब-करीब सभी हाई स्‍कोरिंग रहे. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सभी मैचों में जीत भी दर्ज की. फ‍िर 29 नवंबर को ऐसा क्‍या हुआ कि टीमों को 100 रन बनाने के लिए नाकों चने चबाने पड़ गए.

आखिरी वक्‍त में बदली गई पिच

27 जनवरी को रांची में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया को 21 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इस पिच पर टर्न था और मिचेल सेंटनर, ब्रेसवेल व ईश सोढ़ी को खेलना टीम इंडिया के बैटर के लिए मुश्किल हो गया. दोनों टीमें 28 जनवरी को लखनऊ पहुंचीं. बाकी सब तो होटल चले गए, लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर एयरपोर्ट से सीधे इकाना स्‍टेडियम पहुंच गए. यहां उन्‍होंने काफी देर तक पिच क्‍यूरेटर से बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इकाना के पिच क्‍यूरेटर ने काली मिट्टी से पिच तैयार की थी, लेकिन उनसे इसे बदलने को कहा गया. अच्‍छी पिच बनाना आसान नहीं होता और जब यह काम चंदों घंटों में करना हो तब…नतीजा सामने था. आखिरी वक्‍त में लाल मिट्टी से तैयार हुई पिच पर एक से बड़कर एक धुरंधर धड़ाम हो गए.

READ More...  इंग्लैंड को भारत के हाथों मिली हार को मोईन अली ने भविष्य के लिए क्यों बताया अच्छा? जानिए- वजह

WT20 World Cup: वर्ल्ड कप विनिंग मशीन को रोक पाएंगी शेफाली? 7 में से 5 खिताब जीत चुकी है यह टीम

Pakistan Cricket : भारत आंएगे पर पाकिस्‍तान नहीं जाएंगे बाबर के कोच, इंग्‍लैंड में रहकर टीम को देंगे Online कोचिंग

लाल और काली मिट्टी की पिच में क्या है फर्क?

लाल मिट्टी की पिच पर पेस और बाउंस होता है. बल्‍ले पर गेंद भी अच्‍छी तरह से आती है. मतलब बैटर आसानी से अपने शॉट खेल सकते हैं. चेन्‍नई और मुंबई के स्‍टेडियम में पिच लाल मिट्टी से ही बनती हैं. वहीं, काली मिट्टी की पिच पर गेंद फंसकर आती है और इसे टर्न भी मिलता है. रन बनाना बहुत मुश्किल तो नहीं होता, पर बैटर को संभलकर जरूर खेलना पड़ता है.

Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Rahul Dravid

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)