e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a4a1e0a4bc e0a4b0e0a4bfe0a49fe0a4bee0a4afe0a4b0 e0a4b9e0a58be0a4a8
e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a4a1e0a4bc e0a4b0e0a4bfe0a49fe0a4bee0a4afe0a4b0 e0a4b9e0a58be0a4a8 1

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी निजी जिंदगी को छिपाकर रखते हैं. वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना के बराबर करते हैं. पिछले कई सालों से वह सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और किसी भी प्लेटफॉर्म पर कुछ शेयर नहीं करते हैं. धोनी को पर्सनल स्पेस को फैन्स और दुनिया के सामने लाना पसंद नहीं है. वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं. धोनी अपने साथ फोन भी नहीं रखते हैं, ऐसे में खिलाड़ियों और या किसी और का उन तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है. कई खिलाड़ी इस बात का खुलासा कर चुके हैं.

पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने जब क्रिकेट से संन्यास लिया था तो उन्होंने कहा था कि मैंने धोनी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि धोनी तक पहुंचना बहुत मुश्किल है. यह 2012 की बात है. इसी साल राहुल द्रविड़ ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और वह भी धोनी से बात नहीं कर पाए थे. यह खुलासा हाल ही में भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने किया है. भोगले ने ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ के साथ इंटरव्यू में बताया कि धोनी के पास फोन नहीं है और द्रविड़ संन्यास लेने के बाद अपने कप्तान से संपर्क नहीं कर सके थे.

वसीम जाफर ने रोहित शर्मा को दी ऋषभ पंत पर दांव खेलने की सलाह, धोनी की दिलाई याद

हर्षा भोगले ने कहा, ”मैं धोनी से सिर्फ एक बार मिला हूं, इतने सालों में मैं उनसे सिर्फ एक बार सामाजिक तौर पर मिला हूं. आप उनसे संपर्क नहीं कर सकते, उसके पास मोबाइल फोन नहीं है. उनके घर में एक मोबाइल फोन है और केवल उनके करीबी लोगों के पास ही उनका नंबर है. जब राहुल द्रविड़ रिटायर हुए तो वह एमएस धोनी से संपर्क नहीं कर सके. इसलिए, मैं उनसे एक बार सामाजिक रूप से ऑस्ट्रेलिया में एक डिनर के दौरान मिला था.”

READ More...  T20 World cup 2022 Live streaming: दूसरे दिन होंगे दो मुकाबले, कब और कहां देखें ये मैच

33 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, बोले- अभी भी बुरा लग रहा है…

15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. धोनी की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं रहा था. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीतने में सफल रह पाई थी. टीम लीग टेबल में नौवें स्थान पर रही थी और जडेजा ने सीजन के अंतिम चार मैच नहीं खेले थे.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन किया जा रहा था को सीएसके ने सबसे पहले 16 करोड़ रुपए में जडेजा को रिटेन किया था. इसके बाद मैनेजमेंट ने जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंपी थी, जडेजा ने आठ मैचों के लिए कप्तानी करने के बाद कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया, जिससे धोनी टीम की कप्तानी में वापस आ गए. धोनी आईपीएल 2023 में मैदान पर वापसी करेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करने की पुष्टि की गई है.

Tags: Cricket news, Harsha Bhogle, Ms dhoni, Rahul Dravid

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)