e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4b2 e0a48fe0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a49f e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f 10 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587
e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4b2 e0a48fe0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a49f e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f 10 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587 1

नई दिल्ली. निर्माण लागत में वृद्धि और आरबीआई के कड़े उपायों के बावजूद आवासीय रियल एस्‍टेट में बिक्री और नए लॉन्च दोनों ही में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है. सीबीआरई-सीआईआई (CBRE-CII) की ज्वाइंट रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

रिपोर्ट के अनुसार, रिकॉर्ड बिक्री और बढ़ती निर्माण लागत को खरीदारों पर डालने से अधिकांश माइक्रो-मार्केट और सभी सेगमेंट में संपत्ति की कीमतों में वृद्धि हुई है. इस स्थिति को देखते हुए 2022 आवासीय क्षेत्र के लिए एक मजबूत साल होने की उम्मीद है, बिक्री और नए लॉन्च दोनों के दशक के शिखर पर पहुंचने और 2 लाख यूनिट के निशान को पार करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-  फिच ने भारत के विकास दर अनुमान में की कटौती! कहा- अब 7 फीसदी की दर से बढ़ेगा देश, क्‍यों हैं सुस्‍ती के आसार?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, निरंतर मुद्रास्फीति और फाइेंसिंग की बढ़ती लागत निकट अवधि में स्टेकहोल्डर्स की भावनाओं को प्रभावित कर सकती है. होमबॉयर्स की सकारात्मक भावनाओं के कारण इस क्षेत्र का ओवरऑल हेल्थ मजबूत रहने की संभावना है.

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि निरंतर मजबूती का कारण हाउसिंग के लिए निरंतर सरकारी समर्थन हो सकता है, विशेष रूप से सस्ती और मिड-इंड कैटेगरी के लिए जो इस सेक्टर में बिक्री और लॉन्च गतिविधि के प्रमुख चालक रहे हैं. इसके अलावा, घर के स्वामित्व की निरंतर जरूरत न केवल टियर I डेवलपर्स की बाजार हिस्सेदारी को मजबूत कर रही है, बल्कि कई नए कंपनियों को इस स्पेस में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

READ More...  बिहारः पार्षद की लड़ाई में फंस गई मेनका गांधी, परिवाद हुआ दर्ज

Tags: Housing project groups

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)