
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद सुर्खियों में आईं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को फिल्मों से भले वो नाम न मिला हो, लेकिन इस केस में उनका नाम ऐसे सामने आया, जिसके बाद रिया को घर-घर में लोग जानने लगे. सुशांत के निधन से पहले ही रिया चक्रवर्ती ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था, लेकिन इस केस के बाद उनका करियर ग्राफ काफी नीचे आ गया. अब दोबारा से रिया अपने फिल्मी करियार को ऊपर लाने की कोशिश में लगी हैं. खबर है कि जल्द रिया बंगाली फिल्म निर्माता राणा सरकार (Rana Sarkar) के साथ काम करती नजर आ सकती हैं. रिया को लेकर मशहूर निर्माता ने बड़ी बात कही है.
साल 2011 में अंजन दत्त की फिल्म ‘रंजना अमी अर एश्बोना’ (Ranjana Ami Ar Ashbona) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले फिल्म निर्माता राणा सरकार (Rana Sarkar) ने अपनी एक फिल्म के लिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से संपर्क किया है. राणा सरकार को लगता है कि रिया उनकी फिल्म के लिए बिलकुल फिट हैं.
रिया ने फिल्म के लिए अभी नहीं कहा हां
OTTplay पर रिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक फिल्म के लिए रिया के मैनेजर के संपर्क में हैं, लेकिन रिया ने अभी तक फैसला नहीं किया है. राणा सरकार ने बातचीत में आगे बताया कि हमारे पास एक स्क्रिप्ट तैयार है और वह मुख्य लीड एक्टर्स में फिट बैठती हैं. फिल्म की कहानी
विश्वासघात से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि रिया अच्छी बांग्ला बोलती है और अगर वो हां बोल देती हैं तो इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी.
‘बंगाली होने के कारण ये सब भुगत रही है’
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राणा सरकार ने आगे कहा मुझे लगता है कि रिया के करियर को उनकी बिना किसी गलती के खतरे में डाला जा रहा है. वह बहुत परेशानी से गुजरीं और उन्हें अभी मुंबई में भी रोल नहीं मिल रहे हैं. वह किसी की प्रेमिका होने और बंगाली होने के कारण ये सब भुगत रही है. उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में लगता है कि वह बेहतर की हकदार है.
बर्थडे पर दिया था रिया को बंगाली फिल्म उद्योग में आने का बुलावा
रिया को आखिरी बार साल 2021 की मिस्ट्री थ्रिलर ‘चेहरे’ में देखा गया था. रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और सिद्धांत कपूर ने भी अभिनय किया था. आपको बता दें कि हाल ही में रिया के बर्थडे पर राणा सरकार ने रिया को सोशल मीडिया पर विश किया था. उन्होंने रिया को बंगाली फिल्म उद्योग में बुलावा देते हुए जन्मदिन मुबारक हो लिखा था. उन्होंने लिखा था, ‘शो चलते रहना चाहिए. कोलकाता आओ और हमारे साथ #BengaliCinema #Tollywood में शामिल हो.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rhea chakraborty, Tollywood
FIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 07:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)