e0a4b0e0a581e0a4b8e0a58b 6 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4b2e0a58ce0a49fe0a587 e0a494e0a4b0 e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a4e0a4be

हाइलाइट्स

रुसो ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली 109 रन की उम्दा पारी
वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी

सिडनी. रिली रुसो (Rilee Rossouw) ने टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की बेहतरीन शुरुआत की है. साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ (SA vs BAN) आक्रामक शतक लगाया. इस तरह से वे मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. इससे पहले वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) साउथ अफ्रीका की ओर से कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका था. साउथ अफ्रीका का पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में उसके लिए इस मैच से 2 अंक हासिल करने बेहद जरूरी हैं. मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

33 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिली रुसो को 2016 के बाद पिछले दिनों इंग्लैंड सीरीज में मौका मिला था. तब उन्होंने 3 मैच में 4, नाबाद 96 और 31 रन बनाए थे. इसके बाद टीम भारत के दौरे पर भी आई थी. पहले 2 मैच में वे खाता नहीं खोल सके थे. लेकिन तीसरे मैच में 48 गेंद पर नाबाद 100 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. 7 चौका और 8 छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 208 का रहा था.

e0a4b0e0a581e0a4b8e0a58b 6 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4b2e0a58ce0a49fe0a587 e0a494e0a4b0 e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a4e0a4be 1

पारी में लगाए 8 छक्के
रिली रुसो बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंद पर 109 रन बनाकर आउट हुए. 7 चौका और 8 छक्का जड़ा. स्ट्राइक रेट 195 का रहा. उन्होंने लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक ठोका. यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा और ओवरऑल टी20 का 5वां शतक है. 2016 के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका की ओर से 2022 में टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिला. इस कारण उन्होंने इंग्लिश काउंटी से करार करते हुए देश छोड़ दिया था. उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान सुपर लीग में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. इस कारण वे साउथ अफ्रीका की टीम में फिर से जगह बनाने में कामयाब रहे.

READ More...  टी-स्टॉल पर काम करने वाला युवा स्पिनर कर सकता है अश्विन का करियर बर्बाद! जल्द हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

IND vs NED: बारिश से रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम? यह है जवाब

इस मैच से पहले तक टी20 इंटरनेशनल की 20 पारियों में रिली रुसो ने 37 की औसत से 558 रन बनाए थे. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 153 का था, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. वहीं ओवरऑल टी20 की 255 पारियों में 31 की औसत से 6733 रन बनाए थे. 4 शतक और 42 अर्धशतक जड़ा था. नाबाद 112 रन सबसे बड़ी पारी रही. वे टी20 में 260 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं.

Tags: Australia, Bangladesh, Quinton de Kock, South africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)