e0a4b0e0a582e0a4b8e0a483 e0a4a4e0a587e0a4b2 e0a4b0e0a4bfe0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b0e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a58de0a4b2
e0a4b0e0a582e0a4b8e0a483 e0a4a4e0a587e0a4b2 e0a4b0e0a4bfe0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b0e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a58de0a4b2 1

हाइलाइट्स

रूस के इरकुत्सक क्षेत्र के उस्त-कुट के पूर्वी साइबेरियाई जिले में स्थित प्लांट में जबरदस्त विस्फोट हो गया.
प्लांट में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए 150 से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची.

मॉस्को. रूस के इरकुत्सक क्षेत्र के उस्त-कुट के पूर्वी साइबेरियाई जिले में स्थित एक तेल रिफाइनरी में भीषण आग लग गई. इस आग को बुझाने में करीब 150 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. एक हजार स्क्वायर मीटर में फैली इस आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं. वहीं इरकुत्स्क के क्षेत्रीय गवर्नर इगोर कोबज़ेव ने जानकारी देते हुए अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.

हालांकि, सोशल मीडिया चैनलों पर चल रही रिपोर्टों से पता चलता है कि कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.  वहीं रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने बताया कि गैस और तेल ट्रीटमेंट प्लांट में आग लग गई. बताया जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार रविवार की रात 11 बजे गैस रिसाव के चलते पहले प्लांट में विस्फोट हुआ और फिर आग पूरे क्षेत्र में फैल गई. स्थानीय मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट के आसापस मौजूद गांव के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया है.

मंत्रालय ने बताया है कि घटनास्थल के पास मौजूद अन्य यूनिट को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि आग कितनी भयंकर लगी हुई है. करीब 1000 स्क्वायर किलोमीटर आग की जद में था. चारों तरफ बस आग की लपटें नजर आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

READ More...  इस देश में बच्चा पैदा करने पर मिलेगी डेढ़ साल की छुट्टी, सैलरी भी आएगी, जानिए क्या है वजह

बता दें कि इससे पूर्व रूस के साइबेरियाई शहर एंगार्स्क में एक तेल रिफाइनरी में विस्फोट के कारण लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे. स्थानीय अधिकारियों ने 15 दिसंबर को जानकारी दी. इरकुत्स्क क्षेत्र के गवर्नर इगोर कोबज़ेव ने कहा कि आग के चलते किसी भी तरह की सुविधा प्रभावित नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच शुरू की गई है. बता दें कि हाल के महीनों में, कई आग ने पूरे रूस में शॉपिंग मॉल और औद्योगिक सुविधाओं को प्रभावित किया है।

Tags: Russia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)