e0a4b0e0a582e0a4b8e0a580 e0a4a8e0a58ce0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a4aae0a4bee0a4b8 e0a4b9e0a588 e0a4b5e0a58b e0a4b9e0a4be
e0a4b0e0a582e0a4b8e0a580 e0a4a8e0a58ce0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a4aae0a4bee0a4b8 e0a4b9e0a588 e0a4b5e0a58b e0a4b9e0a4be 1

मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी समर्थित यूक्रेन में मॉस्को की आक्रामक कार्रवाई के मद्देनजर रूस अपनी सैन्य क्षमता और परमाणु बलों की तैयारी को विकसित करना जारी रखेगा. पुतिन ने अपने देश के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ एक टेलीविजन बैठक के दौरान कहा, ‘सशस्त्र बल और हमारे सशस्त्र बलों की युद्धक क्षमता लगातार और हर दिन बढ़ रही है. और निश्चित रूप से हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.’

उन्होंने कहा कि रूस अपने ‘हमारे परमाणु परीक्षण की लड़ाकू तैयारी में भी सुधार करेगा’. रूसी नेता ने नई जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल के बारे में भी जानकारी दी, जिसका रूसी सैनिक जनवरी से इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे. पुतिन ने कहा, ‘जनवरी की शुरुआत में, एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट को नई जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस किया जाएगा, जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है.’

” isDesktop=”true” id=”5090447″ >

लड़ाई के लगभग दस महीने पूरे हो चुके हैं. इस दौरान रूस को यूक्रेन में जमीन पर लगातार अपमानजनक नाकामयाबी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अब रूस युद्ध में यूक्रेन पर हवाई हमले और तेज कर रही है.

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने क्या कहा?
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में रूसी सैनिक ‘पश्चिम की संयुक्त सेना’ से लड़ रहे हैं. शोइगु ने यह भी कहा कि मास्को ने आज़ोव सागर पर दो यूक्रेनी बंदरगाह शहरों का उपयोग करने की योजना बनाई है, जिसे उसके सैनिकों ने आक्रामण के दौरान जब्त कर लिया था. शोइगू ने कहा, ‘बर्डियांस्क और मारियुपोल में बंदरगाह पूरी तरह से काम कर रहे हैं. हम वहां सहायक जहाजों, आपातकालीन बचाव सेवाओं और नौसेना की जहाज मरम्मत इकाइयों के लिए कुछ बुनियादी चीजें तैनात करने की योजना बना रहे हैं.’

पहले से हमला करने की अमेरिका की रणनीति अपना सकता है रूस: पुतिन
पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि कुछ दिनों पहले 9 दिसंबर को ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि मॉस्को दुश्मन से हमले के खतरे के जवाब में उस पर पहले हमला करने की अमेरिका की रणनीति अपना सकता है और उसके पास ऐसा करने के लिए काफी हथियार हैं. पुतिन ने पूर्व सोवियत देशों के आर्थिक गठबंधन के किर्गिस्तान में हुए सम्मेलन में अमेरिकी नीति का जिक्र करते हुए कहा था, ‘हम इसके बारे में सिर्फ सोच रहे हैं. वे पिछले कुछ वर्ष में इसके बारे में खुलकर बात करने से कतराते नहीं रहे हैं.’

Tags: Russia, Ukraine, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  रूस और बेलारूस करेंगे लाइव फायर एक्सरसाइज, यूक्रेन पर संयुक्त हमला करने की है तैयारी!