
कीव (यूक्रेन). रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia Ukraine War) को लेकर समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस ने सनसनीखेज दावा किया है. उसने एक रूसी सैनिक और उसकी मां की बातचीत समेत अन्य तथ्यों के आधार पर युद्ध की सच्चाई बताने की कोशिश की है. मार्च 2022 में हुई इस बातचीत के लिए एपी ने 2000 फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट किया था. एपी ने इस बातचीत की पुष्टि की है और कहा है कि युवा रूसी सैनिक और उसकी मां की पहचान उजागर नहीं की गई है.
इस बातचीत में सैनिक ने बताया कि हिंसा के भयानक कामों में शामिल युवा सैनिक सही और गलत नहीं समझते, वे केवल दुश्मन को मार देना चाहते हैं. इससे कीव के बाहर बुचा शहर में जो युद्ध अपराध हुए जिसमें कई लोगों की हत्या शामिल है, उसकी भी पुष्टि हुई है. रूसी सैनिक ने बातचीत में कहा है कि अधिकांश युवा सैनिक केवल पैसों के लिए सेना में और युद्ध के लिए तैयार हुए थे.
युवा सैनिकों को किए थे झूठे वादे
युवा सैनिकों को कई झूठे वादे किए गए थे. उनसे कहा गया था कि यूक्रेन एक हफ्ते के भीतर बिना रक्तपात के हथियार डाल देगा और युवा सैनिकों का नायक जैसा स्वागत होगा. लेकिन कुछ ही दिनों में युवा सैनिकों को सच का पता चल गया कि उन्हें गुमराह किया गया है. एसोसिएट प्रेस ने एक युवा सैनिक लियोनिद के बारे में जानकारी दी है. परिवार की सुरक्षा के कारण उसका पूरा नाम भी उजागर नहीं किया है. एपी ने लंदन में एक डोजियर सेंटर की मदद से उन कॉल्स का सत्यापन किया जो युवा सैनिक और उसकी मां के बीच हुए थे.
रॉकेट की आवाज आए तो समझ लो बम बरसने वाले हैं
युवा सैनिक ने अपनी मां से कहा कि पहले हिंसा करना, किसी को गोली मारना या लूटपाट करना युवा सैनिकों के लिए नामुमकिन जैसा था, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है. वे सामान्य रूप से हत्याएं करते हैं और लूटपाट करते हैं. इंटरसेप्ट से पता चलता है कि वहां के हालात कैसे हैं? युवा सैनिक कहता है कि यदि किसी रॉकेट की आवाज सुनाई दे, तो समझ लो कि वह बम बरसाने आ गया है, इससे अपनी मौत हो सकती है, बुरी तरह घायल भी हो सकते है, उससे निकलने वाला बम कहां गिरेगा, यह सोचकर ही डर लगने लगता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia News, Russia ukraine war, Soldier, Ukraine News
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 19:59 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)