e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a4be e0a4ace0a4a1e0a4bce0a4be e0a490e0a4b2e0a4bee0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aa
e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a4be e0a4ace0a4a1e0a4bce0a4be e0a490e0a4b2e0a4bee0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aa 1

मास्को. रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के अपने देश में एंट्री पर बैन लगा दिया है. रूस ने शनिवार को एक लिस्ट जारी किया जिसमें 963 अमेरिकियों के नाम हैं. इस सूची में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स के भी नाम हैं. बता दें कि 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ जंग के ऐलान के बाद से अमेरिका और यूरोप के कई देशों ने रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था. इसके बाद से रूस की इन देशों के साथ तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है.

रूस की इस लिस्ट में अमेरिकी सीनेटर और प्रतिनिधि सभा के सदस्य, पूर्व और वर्तमान सरकारी अधिकारी, पत्रकार, सैन्यकर्मी, वकील, वहां के नागरिक और कई कंपनियों के सीईओ भी शामिल हैं. सीएनएन के मुताबिक रूस ने इस लिस्ट में कुछ ऐसे लोगों के नाम को भी शामिल किया है जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है. इस लिस्ट में अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक विलियम बर्न्स और व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी शामिल हैं.

कनाडा के 26 लोगों पर बैन
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कनाडा को लेकर भी एक नई लिस्ट जारी की गई है. रूसी विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया है कि नई लिस्ट में कनाडा के 26 और लोगों के नाम भी जोड़े गए हैं. इन्हें भी रूस की यात्रा करने से रोक दिया गया है. इस लिस्ट में रक्षा प्रमुख, रक्षा उद्योग के अधिकारी और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो शामिल हैं. बता दें कि कनाडा ने मंगलवार को एक विधेयक पेश किया जो पुतिन और उनकी सरकार और सेना के करीब 1,000 सदस्यों के देश की यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगा.

READ More...  इस खास मकसद से सिडनी के बीच पर नेकेड हो कर हज़ारों की संख्या में पहुंचे लोग, देखें वीडियो

मारियुपोल पर कब्जे का दावा
इस बीच जंग के मैदान से खबर है कि रूस ने मारियुपोल पर कब्जा करने का दावा किया. ये इस युद्ध में उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत हो सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक करीब तीन महीने तक रूसी सैनिकों की घेराबंदी में रहा ये बंदरगाह शहर अब मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है. यहां 20,000 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की आशंका है. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि सोमवार से लेकर अब तक संयंत्र में छिपे कुल 2,439 यूक्रेनी लड़ाकों ने सरेंडर कर दिया है.(भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Joe Biden, Russia ukraine war

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)