e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a580 e0a4b6e0a495e0a58de0a4a4e0a4bfe0a4b6e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4aae0a4b0e0a4aee0a4bee0a4a3e0a581 e0a4aa
e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a580 e0a4b6e0a495e0a58de0a4a4e0a4bfe0a4b6e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4aae0a4b0e0a4aee0a4bee0a4a3e0a581 e0a4aa 1

रूस. रूस यूक्रेन यु़द्ध के बीच नाटो देश अचानक अलर्ट हो गए हैं. रूस की सबसे ताकतवर मानी जाने वाली परमाणु पनडुब्बी बेलगोरोड आर्कटिक सर्किल में बंदरगाह से गायब हो गई है. इस पनडुब्बी को विनाशकारी हथियार भी कहा जाता है. इसके गायब होने के बाद नाटो ने अपने सदस्य देशों को अलर्ट कर दिया है. रूस की बेलगोरोड पनडुब्बी अपने व्हाइट सी बेस में नहीं दिखाई दे रही है. इसके नहीं दिखाई देने से नाटो देश टेंशन में आ गए हैं. संभावना यह भी जताई जा रही है कि रूस महाविनाशक पोसायडन परमाणु टेस्ट कर सकता है. रूस की इस सबमरीन को बेहद ताकतवर माना जाता है और जानकार कहते हैं कि इसका तोड़ अमेरिका के पास भी नहीं है.

न्यूक्लियर सबमरीन के गायब होने पर अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रूस बेलगोरोड की पोसायडन हथियार प्रणाली के परीक्षण की योजना बना सकता है, जिसमें परमाणु बम से लैस ड्रोन शामिल हैं. रूस ने दावा किया है कि यह सिस्टम रेडियोएक्टिव सुनामी पैदा करने में सक्षम है. ड्रोन को किसी भी वक्त पनडुब्बी से तैनात किया जा सकता है और एक तटीय शहर के पास समंदर में एक किलोमीटर की गहराई में धमाका किया जा सकता है.

रूस के सरकारी मीडिया के मुताबिक इस ड्रोन से किए गए धमाके से समंदर में 1600 फीट तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इन लहरों से किसी भी तटीय शहर को तबाह किया जा सकता है.दुनिया की सबसे लंबी मानी जाने वाली 600 फीट की इस पनडुब्बी को जुलाई में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने टॉप सीक्रेट कार्यक्रम के हिस्से के रूप में रूसी नौसेना को सौंपा था.

READ More...  कांग्रेस चुनाव: नामांकन दायर कर शशि थरूर ने भरी हुंकार, कहा- मेरे पास विजन, वर्कर्स की आवाज बनूंगा

बताया जाता है कि रूस की इस सबमरीन का तोड़ सुपर पावर अमेरिका के पास भी नहीं है. इसी को लेकर अमेरिका और नाटो देश इस पर नजर बनाए रखते हैं. पनडुब्बी के नजर नहीं आने से नोटो देशों ने चेतावनी जारी कर दी है. रूस की न्यूक्लियर सबमरीन कारा सर्किल में हो सकती है. आशंका है कि रूस अपनी इस 30 हजार टन वजनी पनडुब्बी से कारा सर्किल में महाविनाशक परीक्षण कर सकता है.

Tags: America, NATO, Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)