e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a58b e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4afe0a581e0a4a6e0a58de0a4a7 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482
e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a58b e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4afe0a581e0a4a6e0a58de0a4a7 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 1

क्रेमेनचुक (यूक्रेन).  फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron)  ने मंगलवार को कहा कि रूस, यूक्रेन युद्ध (russia ukraine war) नहीं जीत सकता और उसे जीतना भी नहीं चाहिए. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब रूस ने एक शॉपिंग मॉल को निशाना बनाते हुए मिसाइलों से हमला किया जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. जर्मनी में जी 7 शिखर सम्मेलन के अंत में अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा कि सात औद्योगिकीकृत लोकतंत्र यूक्रेन का समर्थन ‘उस समय तक करते रहेंगे, जब तक यह जरूरी हो.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ प्रतिबंधां को कामय रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘रूस जीत नहीं सकता और न ही उसे जीतना चाहिए.’

यूक्रेन ने इस हमले को यूरोपीय इतिहास के सबसे दुस्सासहपूर्ण हमलों में से एक बताया. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि क्रेमेनचुक शहर में मॉल में दोपहर के वक्त 1,000 से अधिक खरीदार और कर्मचारी थे. हालांकि, हमले के बाद मलबे से काले धुएं और धूल के गुबार के साथ नारंगी रंग की आग की लपटें उठीं. आग को बुझा दिया गया है, लेकिन इसके घंटों बाद भी मलबे से काले धुएं का उठना अब भी जारी है. बचावकर्मियों द्वारा सुलगते मलबे में छानबीन शुरू करने के बाद हताहतों की संख्या बढ़ गई.

हमले के कारण 8 लोगों की मौत, 59 हुए घायल 

क्षेत्रीय गवर्नर दिमित्रो लुनिन ने कहा कि कम से कम 18 लोग मारे गए और 59 लोगों ने चिकित्सीय सहायता मांगी. सहायता मांगने वालों में से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिसाइल हमले पर रूसी सरकार की पहली टिप्पणी में, संयुक्त राष्ट्र में देश के पहले उप स्थायी प्रतिनिधि दिमित्री पॉलींस्की ने कई विसंगतियों का आरोप लगाया. उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि यह कार्रवाई यूक्रेन द्वारा उकसाने वाली घटना थी. रूस ने बार-बार इस बात से इनकार किया है कि वह नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाता है, भले ही चार महीने से जारी युद्ध में शॉपिंग मॉल, थिएटर, अस्पताल, किंडरगार्टन और अपार्टमेंट प्रभावित हुए हैं.

READ More...  अब कोई नहीं सोएगा भूखा! इस शहर में वेंडिंग मशीन से मुफ्त मिलती है रोटी; देखें वीडियो

Tags: Emmanuel Macron, Russia ukraine war

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)