e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a58de0a4b0e0a580e0a4aee0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bfe0a49c e0a4aae0a4b0 e0a4a7e0a4aee0a4be
e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a58de0a4b0e0a580e0a4aee0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bfe0a49c e0a4aae0a4b0 e0a4a7e0a4aee0a4be 1

Viral video: रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. रूस को क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ने वाले एक पुल पर शनिवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही पुल का एक हिस्सा ढह गया. इस धमाके की पूरी दुनिया में चर्चा है. दावा किया जा रहा है कि ब्लास्ट से ठीक पहले ब्रिज के नीचे रहस्यमय लहरें दिखाई दी. हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगाकर ये वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

ब्रिटिश अखबार द मिरर ने दावा किया है कि विस्फोट से कुछ क्षण पहले ब्रिज के नीचे एक चमकती हुई “लहर” दिखाई दी. हालांकि अभी तक वहां मिसाइलों से हमले के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि दो विस्फोट हुए थे. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की तरफ से नाव या ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

यूक्रेन ने नहीं ली ज़िम्मेदारी
क्रीमिया प्रायद्वीप की रूस समर्थित क्षेत्रीय संसद के अध्यक्ष ने इसके लिए यूक्रेन पर आरोप लगाया है, हालांकि रूस ने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. यूक्रेनी अधिकारी समय-समय पर इस पुल पर हमला करने की धमकी देते रहे हैं और कुछ ने इस हमले की सराहना भी की है, लेकिन यूक्रेन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी समिति ने बताया कि ट्रक में रखा बम फटने से ईंधन ले जा रही ट्रेन की सात बोगियों में आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप “पुल के दो हिस्से आंशिक रूप से ढह गए.’

READ More...  रूस को पीछे धकेलने के लिए बाढ़ का सहारा लेगा यूक्रेन! जानें क्या है जेलेंस्की का नया प्लान

4 साल पहले बना था पुल
काला सागर और आजोव सागर को जोड़ने वाले कर्च जलडमरूमध्य में साल 2018 में यह 19 किलोमीटर (12-मील) का पुल खोला गया था. यह यूरोप में सबसे लंबा पुल है. इसे बनाने में 3.6 अरब डॉलर का खर्च आया था. रूस ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर यूक्रेन से क्रीमिया को छीन लिया था और फिर इस पुल का निर्माण कराया था.

क्यों बेहद अहम है ये पुल?
क्रीमिया प्रायद्वीप रूस के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखता है और यह दक्षिण में उसके सैन्य अभियानों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यदि पुल को बंद कर दिया जाता है, तो इससे क्रीमिया तक साजो-सामान भेजना और मुश्किल हो जाएगा. रूस के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि क्रीमिया के पास 15 दिन के लिए पर्याप्त ईंधन है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय स्टॉक फिर से भरने के तरीकों पर काम कर रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: OMG Video, Russia ukraine war

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)