
Viral video: रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. रूस को क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ने वाले एक पुल पर शनिवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही पुल का एक हिस्सा ढह गया. इस धमाके की पूरी दुनिया में चर्चा है. दावा किया जा रहा है कि ब्लास्ट से ठीक पहले ब्रिज के नीचे रहस्यमय लहरें दिखाई दी. हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगाकर ये वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
ब्रिटिश अखबार द मिरर ने दावा किया है कि विस्फोट से कुछ क्षण पहले ब्रिज के नीचे एक चमकती हुई “लहर” दिखाई दी. हालांकि अभी तक वहां मिसाइलों से हमले के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि दो विस्फोट हुए थे. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की तरफ से नाव या ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.
Video shows mystery ‘wave’ under #Crimeabridge just before it was blown up killing three: Speculation grows that #Ukraine used a boat or explosive-laden drone – despite #Russian claims of truck bomb – as attack threatens #Putin‘s supply lines pic.twitter.com/Ncy59kXwFt
— 6IX WORLD NEWS (@6ixworldnews) October 9, 2022
यूक्रेन ने नहीं ली ज़िम्मेदारी
क्रीमिया प्रायद्वीप की रूस समर्थित क्षेत्रीय संसद के अध्यक्ष ने इसके लिए यूक्रेन पर आरोप लगाया है, हालांकि रूस ने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. यूक्रेनी अधिकारी समय-समय पर इस पुल पर हमला करने की धमकी देते रहे हैं और कुछ ने इस हमले की सराहना भी की है, लेकिन यूक्रेन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी समिति ने बताया कि ट्रक में रखा बम फटने से ईंधन ले जा रही ट्रेन की सात बोगियों में आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप “पुल के दो हिस्से आंशिक रूप से ढह गए.’
4 साल पहले बना था पुल
काला सागर और आजोव सागर को जोड़ने वाले कर्च जलडमरूमध्य में साल 2018 में यह 19 किलोमीटर (12-मील) का पुल खोला गया था. यह यूरोप में सबसे लंबा पुल है. इसे बनाने में 3.6 अरब डॉलर का खर्च आया था. रूस ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर यूक्रेन से क्रीमिया को छीन लिया था और फिर इस पुल का निर्माण कराया था.
क्यों बेहद अहम है ये पुल?
क्रीमिया प्रायद्वीप रूस के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखता है और यह दक्षिण में उसके सैन्य अभियानों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यदि पुल को बंद कर दिया जाता है, तो इससे क्रीमिया तक साजो-सामान भेजना और मुश्किल हो जाएगा. रूस के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि क्रीमिया के पास 15 दिन के लिए पर्याप्त ईंधन है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय स्टॉक फिर से भरने के तरीकों पर काम कर रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: OMG Video, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 15:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)