e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a4bfe0a482e0a497 e0a4b8
e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a4bfe0a482e0a497 e0a4b8 1

हाइलाइट्स

एक पूर्व सोवियत राज्य के दो नागरिकों ने ट्रेनिंग के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलाईं
वे दोनों जवाबी गोलीबारी में मारे गए. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई.
रूस में आंशिक लामबंदी की घोषणा के बाद से 2 लाख से अधिक लोगों को सेना में शामिल किया गया.

मास्को. यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोद इलाके में एक रूसी सैनिक ट्रेनिंग मैदान पर एक आतंकवादी हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसियों ने ये खबर दी है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक पूर्व सोवियत राज्य के दो नागरिकों ने ट्रेनिंग के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलाईं और वे दोनों जवाबी गोलीबारी में मारे गए. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर में कहा गया कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 15 अक्टूबर को एक पूर्व सोवियत गणराज्य के दो नागरिकों ने बेलगोरोद इलाके में पश्चिमी सैन्य जिले के ट्रेनिंग रेंज में आतंकवादी हमला किया. सीआईएस या स्वतंत्र राज्यों का राष्ट्रमंडल उन गणराज्यों से मिलाकर बनाया गया है जो पहले सोवियत संघ का हिस्सा थे. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हमला यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के लिए स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ. जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई अन्य 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भेजा गया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध: ‘NATO के साथ सीधा टकराव मतलब पूरी दुनिया की तबाही’, पुतिन ने फिर दी चेतावनी

READ More...  आतंकवादियों ने बसों पर हमला किया, नौ लोगों की मौत

रूस में 21 सितंबर को आंशिक लामबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से 200,000 से अधिक लोगों को रूसी सेना में शामिल किया गया था. इस घोषणा के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और भर्ती कार्यालयों पर कई हमले किए भी गए. रूस में यूक्रेन की जंग को लेकर अब असंतोष दिखने लगा है. क्योंकि हाल के समय में यूक्रेन की सेना ने कई मौकों पर रूस की सेना को पीछे धकेलने में कामयाबी हासिल की है. इसके बाद ही रूस में सैनिकों की संख्या को बढ़ाने के लिए सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद पहली बार आंशिक लामबंदी की घोषणा की गई है. जिससे बचने के लिए हजारों लोग रूस छोड़कर विदेश जा रहे हैं.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)