e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4b8e0a49ae0a4aee0a581e0a49a e0a49ce0a482e0a497 e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a493e0a4b0 e0a495

हाइलाइट्स

यूक्रेन की जंग में अब लगता है कि पासा पलट गया है.
हमलावर रूस अब दहशत में है, क्योंकि यूक्रेनी सैनिकों ने पूर्व की ओर तेजी से बढ़ना शुरु कर दिया है.
यूक्रेनी सेना रूस के कब्जे वाले सभी इलाके पर कब्जा कर ले तो यह पुतिन के लिए अपमानजनक हो सकता है.

कीव. यूक्रेन की जंग में अब लगता है कि पासा पलट गया है. पहले हमलावर रही रूसी सेना साफ रूप से दहशत में है, क्योंकि यूक्रेनी सैनिकों ने अब पूर्व की ओर तेजी से बढ़ना शुरु कर दिया है. जिससे रूस पीछे हटने के लिए मजबूर हो गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी साफ कहा कि रूस के कब्जे वाले इलाकों को मुक्त करने में तेजी लाई जाएगी. जेलेंस्की को अमेरिका और उसके सहयोगी देशों से हथियारों और दूसरी जरूरी सहायता तेजी से मिल रही है.

अमेरिका ये सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा है कि यूक्रेन की सभी जरूरतें रक्षा, वित्तीय, आर्थिक, राजनयिक सभी स्तरों पर पूरी हों. यूक्रेन की सेना रूसी कब्जे वाले लुहान्स्क प्रांत को वापस लेने की तैयारी कर रही है और उसने बिलोहोरिवका गांव पर कब्जा हासिल कर लिया है. गांव लिसिचांस्क (Lysychansk) शहर के पश्चिम में केवल छह मील की दूरी पर है, जो जुलाई में हफ्तों की लड़ाई के बाद रूसियों के कब्जे में चला गया था. यूक्रेन अब ‘पूर्वोत्तर में जवाबी हमले के लिए उन रूसी टी-72 टैंकों को तैनात कर रहा है जिस पर उसने कब्जा कर लिया है. इससे क्रेमलिन में कुछ तो डर पैदा हो ही रहा है.

READ More...  मंकीपॉक्स के मामलों में 20 प्रतिशत की उछाल, 7500 नए मरीजों ने बढ़ाई WHO की चिंता

पुतिन के लिए अपमानजनक स्थिति
अगर यूक्रेनी सेना रूस के कब्जे वाले सभी इलाके पर कब्जा कर ले तो यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अजीब स्थिति में डाल देगा. यह उनके लिए अपमानजनक स्थिति हो सकती है. व्लादिमीर पुतिन को लंबे समय से हर तरह की जंग के सूरमा के रूप मे पेश किया जाता रहा है, जिसमें सूचना युद्ध भी शामिल है. पिछले एक दशक में रूस की सोशल मीडिया उनका गुणगान करती आ रही है. 2014 में क्रीमिया पर कब्जा करने और 2016 में डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव में हेरफेर को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों के तौर पर पेश किया जाता रहा है. लेकिन इस बार लगता है कि उनका दांव उल्टा पड़ गया है. 24 फरवरी को पुतिन के हमले की शुरुआत के बाद से दुनिया ने यूक्रेन का जमकर समर्थन किया है.

Ukraine Russia war

यूक्रेन की जंग में अब हमलावर रूसी सेना दहशत में है,

अजेय रूसी वॉर मशीन को गोला बारूद की किल्लत
पुतिन के हमले ने साफ कर दिया कि रूसी सेना की अजेय कही जाने वाली वॉर मशीन यूक्रेन का मुकाबला करने में असमर्थ रही है. अब तो चीन जैसे साझेदार भी क्रेमलिन के साथ खुलकर खड़े होने के लिए अनिच्छुक दिखाई देते हैं. रूस की सेना को गोला बारूद की इतनी कमी है कि बताया जा रहा कि उसे ईरान और उत्तर कोरिया से ड्रोन सहित दूसरे हथियार मांगना पड़ रहा है.

‘छोटे मगर मार करें गंभीर’, इन हथियारों के दम पर यूक्रेन ने सुपर पॉवर रूस को धकेला पीछे

पुतिन का ये कदम उनके पतन का कारण बनेगा!
ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ये गलत कदम उनके पतन का कारण साबित हो सकता है. कई विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि जंग के भारी खर्च, हार की निराशा और आर्थिक प्रतिबंधों के चलते उनके शासन का अंत हो सकता है. बहरहाल पुतिन ने देश में अपने विरोधियों से निपटने के लिए अच्छी तैयारी कर रखी है. पिछले दो दशकों में पुतिन और उनके सहयोगियों ने अपने शासन के लिए खतरों को खत्म करने के लिए रूसी शासन की लगभग हर मूल संरचना को बदल दिया है. पुतिन ने प्रमुख असंतुष्टों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है या मार डाला है. आम जनता में भय पैदा किया है और देश के नेतृत्व वर्ग को उनकी अमीरी हमेशा कायम रखने के लिए अपनी मर्जी पर निर्भर बना दिया है.

READ More...  यूक्रेन: मिसाइल हमले में मालिक के परिवारवालों की हुई मौत, तो घर के मलबे पर बैठ कर रो रहा था कुत्ता; देखें वीडियो

Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)