e0a4b0e0a587e0a4a3e0a581e0a495e0a4be e0a4b6e0a4b9e0a4bee0a4a3e0a587 e0a487e0a482e0a4a1e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580 e0a495
e0a4b0e0a587e0a4a3e0a581e0a495e0a4be e0a4b6e0a4b9e0a4bee0a4a3e0a587 e0a487e0a482e0a4a1e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580 e0a495 1

मुंबई: रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) एक मंझी हुई एक्ट्रेस हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी मोहक मुस्कान से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली रेणुका ने अपने सामने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुए बदलाव को देखा है और अभी भी देख रही हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) में एक्ट्रेस की तारीफ हो रही है. रेणुका ने बताया कि वह इन दिनों अक्सर ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाती हैं. इसे गंभीरता से नहीं लेती हैं और रिजेक्शन की वजह भी समझ गई हैं.

विक्की कौशल और कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में रेणुका शहाणे को कॉमिक एक्ट के लिए पसंद किया जा रहा है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म में रेणुका ने विक्की की मां का किरदार निभाया है जो व्हीलचेयर पर हैं. इस फिल्म में काम करके रेणुका को अपने थियेटर वाले दिन याद आ गए और फिल्म के सभी कलाकारों खासतौर पर विक्की कौशल की जमकर तारीफ की.

‘गोविंदा नाम मेरा’ में किया है शानदार काम
प्रभात खबर से बात करते हुए रेणुका शहाणे ने बताया कि ‘गोविंदा नाम मेरा’ में मेरा जो रोल है, वह आज तक ऑफर नहीं हुआ था. महिलाओं को कॉमिक रोल कम ही दिए जाते हैं. इसे मैं करना पसंद करती हूं. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि मौजूदा दौर में आप ऑडिशन प्रॉसेस में सबसे ज्यादा रिजेक्ट होती हैं तो रेणुका ने इसकी वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा ‘ये कई बार होता है. मैं चाहती हूं कि अपने रोल को मैं डायरेक्टर से समझूं, लेकिन आजकल ऐसा होता नहीं है. कास्टिंग डायरेक्टर्स के असिस्टेंट आते हैं और वो समझाते हैं, वो प्रॉसेस मुझे समझ नहीं आता है’.

READ More...  बॉलीवुड डेब्यू से पहले खुशी कपूर का कातिलाना अंदाज देख सेलिब्रिटी भी हैरान, सुहाना खान बोलीं- Amazing

‘गोविंदा नाम मेरा’ के लिए शशांक का ऑफर मिला था
रेणुका ने आगे कहा, ‘यही वजह है कि मैं अपना ऑडिशन पूरी क्षमता के साथ नहीं दे पाती हूं और रिजेक्ट हो जाती हूं. हालांकि मैं इन रिजेक्शन को गंभीरता से नहीं लेती हूं. ऐसा नहीं सोचती कि मैं अच्छी एक्टर नहीं हूं, क्योंकि मैं खुद भी डायरेक्टर हूं. कई बार मुझे अपने किसी रोल के लिए कोई दूसरा एक्टर अधिक पसंद आ जाता है, इसका मतलब ये नहीं है कि पहले वाले को एक्टिंग नहीं आती. बता दूं कि ‘गोविंदा नाम मेरा’ के लिए मुझे कॉल आया था कि शशांक चाहते थे कि ये रोल मैं करूं’.

Tags: Actress, Kiara Advani, Vicky Kaushal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)