e0a4b0e0a587e0a4aae0a58b e0a4b0e0a587e0a49f e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4a8e0a587 e0a495e0a4be e0a485e0a4b8e0a4b0 pnb e0a494e0a4b0 icici e0a4ac
e0a4b0e0a587e0a4aae0a58b e0a4b0e0a587e0a49f e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4a8e0a587 e0a495e0a4be e0a485e0a4b8e0a4b0 pnb e0a494e0a4b0 icici e0a4ac 1

हाइलाइट्स

पीएनबी ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी किया
आईसीआईसीआई बैंक ने I-EBLR को रेपो रेट के अनुरूप किया
आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाकर 5.4 फीसदी किया

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को खुदरा महंगाई को काबू में लाने के लिए रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया. अब इसका असर दिखने लगा है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने कर्ज देने की दर बढ़ा दी है.

आईसीआईसीआई बैंक ने एक सूचना में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (I-EBLR) को रिजर्व बैंक के बढ़ाए हुए रेपो रेट के अनुरूप कर दिया गया है. आई-ईबीएलआर 9.10 फीसदी वार्षिक और प्रतिमाह देय है. यह 5 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगी.

ये भी पढ़ें- इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई, चेक करें नए रेट

पीएनबी ने RLLR को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी किया
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने भी दर में वृद्धि की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘आरबीआई द्वारा रेपो दर बढ़ाने के बाद रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को भी 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी किया गया है जो 8 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगी.’’

RBI ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी किया
गौरतलब है कि आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया. रेपो रेट 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. इससे कर्ज की मासिक किस्त बढ़ेगी. साथ ही मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने नरम नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान देने का भी निर्णय किया है. एमपीसी की तीन दिन की बैठक में किए गए फैसले की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी ने आम सहमति से रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी करने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंची मुद्रास्फीति से जूझ रही है और इसे नियंत्रण में लाना जरूरी है.

READ More...  आज 'पूरब के अमेजन' की सैर पर निकलेगा गंगा विलास क्रूज, कोलकाता के घाट से होगा रवाना

Tags: ICICI bank, Punjab national bank, RBI

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)