e0a4b0e0a587e0a4aae0a58b e0a4b0e0a587e0a49f e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 dbs e0a4ace0a588e0a482e0a495
e0a4b0e0a587e0a4aae0a58b e0a4b0e0a587e0a49f e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 dbs e0a4ace0a588e0a482e0a495 1

नई दिल्ल . भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में रेपो रेट दोबारा बढ़ाने के बाद से अब विभिन्न बैंक भी ब्याज दरें बढ़ाने लगे हैं. इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने गुरुवार को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बैंक अधिक ब्याज दर के जरिए निवेशकों को डिपॉजिट के लिए लुभाना चाहता है. ब्याज की नई दरें 9 जून, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं.

सबसे खास बात यह है कि डीबीएस बैंक ने छोटी अवधि की अवधि के लिए भी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में 50 बेसिक पॉइंट यानी 0.50 फीसदी की आकर्षक बढ़ोतरी की है. अब निवेशक 2 करोड़ रुपये से कम की 7 दिन दिनोंं की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, 8 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.75 फीसदी है. 15 दिनों से 29 दिनों, 30 से 45 दिनों और 46 से 60 दिनों की डिपॉजिट पर आपको 2.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें- काम की बात: बिना डेबिट कार्ड के बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से निकालें पैसा, ऐप से बनेगी बात

विभिन्न अवधि में ये हैं दरें
प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक 61 से 90 दिनों, 91 से 180 ​दिनों की अ​वधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, 181 दिनों से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 3.25 फीसदी है. 270 दिनों से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 3.75 फीसदी है. 1 साल से 375 दिनों की डिपॉजिट पर दर 5.3 फीसदी, जबकि 376 दिनों से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर 5.5 फीसदी है.

READ More...  PM मोदी 15 अगस्‍त को लॉन्च करेंगे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य योजना! देश में चल रही सभी योजनाएं होंगी इसमें कवर

ये भी पढ़ें- RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों से कैपिटल बेस बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा, जानिए डिटेल

6 फीसदी तक ब्याज दर
2 साल से लेकर 2 साल 6 महीने से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 5.6 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं, 2 साल से लेकर 2 साल 6 महीने में मैचयोर होने वाली डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 5.8 फीसदी है. 2 साल से 6 महीने 1 दिन से लेकर 3 साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर 5.8 फीसदी ही है. वहीं, 3 साल से लेकर 4 साल से कम की अवधि में यह दर 6 फीसदी है. इस अवधि से लेकर 5 साल या उससे अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी 6 फीसदी ही ब्याज दर है.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)