e0a4b0e0a587e0a4aae0a58b e0a4b0e0a587e0a49f e0a4aee0a587e0a482 50 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4aee0a4b9e0a49c 25 e0a486e0a4a7e0a4be
e0a4b0e0a587e0a4aae0a58b e0a4b0e0a587e0a49f e0a4aee0a587e0a482 50 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4aee0a4b9e0a49c 25 e0a486e0a4a7e0a4be 1

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बाय-मंथली मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक का दूसरा दिन निकल चुका है. 6 जून से शुरू हुई बैठक के नतीजे 8 जून को सबके सामने होंगे. समझा जा रहा है कि इस मीटिंग के खत्म होने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फिर से रेपो रेट बढ़ाने की घोषणा कर सकता है. इतना तो साफ है कि रेपो रेट में इजाफा होगा, लेकिन कितना होगा इस पर अलग-अलग विशेषज्ञों की राय भी भिन्न-भिन्न है.

ऐसे में मंगलवार को देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, HDFC बैंक, ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइन्ट्स की बढ़ोतरी हो सकती है और CRR (कैश रिजर्व रेश्यो) में संभवत: कोई बदलाव नहीं होगा. बैंक की ये रिसर्च रिपोर्ट आरबीआई की बैठक खत्म होने से 1 दिन पहले जारी की गई है.

ये भी पढ़ें – वर्ल्ड बैंक ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया, गिनाई महंगाई समेत कई वजहें

इसलिए नहीं बढ़ेगी ज्यादा दरें
लाइव मिंट की एक खबर के अनुसार, बैंक ने अपने ट्रेज़री रिपोर्ट में कहा है, “हमें लगता है कि 50 बीपीएस की बजाय 25 बीपीएस रेट हाइक होगा, क्योंकि हमें नहीं लगता कि इस स्टेज पर एक बड़े स्तर की वृद्धि की जा सकती है.” रिसर्च नोट के अनुसार, सरकार द्वारा हाल ही में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए की गई घोषणाओं से सेंट्रल बैंक कुछ अच्छी स्थिति में होगा. इसके साथ ही, सामान्य मानसून की उम्मीद और ग्लोबल फूड प्राइसेज़ में हुए ताजा सुधारों के चलते खाद्य महंगाई आउटलुक को लेकर भी सेंट्रल बैंक कम्फर्ट में होगा.

READ More...  Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल के दाम में फिर उछाल, पटना-लखनऊ समेत कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट हुआ चेंज

डिस्ट्रप्शन से बचेगा सेंट्रल बैंक
इसके बाद एचडीएफसी बैंक ने अपने नोट में कहा है कि मई में 40 आधार अंकों (0.40%) की वृद्धि के बाद, सेंट्रल बैंक जरा सावधानी बरतेगा और फाइनेंशियल मार्केट में किसी भी तरह के बड़े अवरोधों (Disruptions) से बचने की कोशिश करेगा (विशेष तौर पर बॉन्ड मार्केट में, जहां उधार की लागत को कम रखना एक प्रमुख उद्देश्य बना हुआ है). इसके साथ ही ग्रोथ को भी ध्यान में रखा जाएगा, जोकि असमान बनी हुई है और कमजोर रिकवरी के चिन्ह दिखाई दिए हैं.

ये भी पढ़ें – एसबीआई ने बढ़ाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, FY23 में 7.5% रह सकती है विकास दर

बता दें कि 4 मई 2022 को, आरबीआई ने पॉलिसी रेपो रेट को 40 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.40% करके सबको चौंका दिया था, जबकि स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर को 4.15% और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट और बैंक रेट को 4.65% पर एडजस्ट किया था.

Tags: Hdfc bank, RBI

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)