
हाइलाइट्स
बुधवार को रात एसटीएफ विष्णु मिश्रा को पुणे से लेकर गोपीगंज थाने पहुंची थी. दो साल से फरार था आरोपी.
पुणे में एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने 1 लाख के इनामी विष्णु मिश्रा को गिरफ्तार किया था.
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की कोर्ट में पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे और एक लाख के ईनामी विष्णु मिश्रा एसटीएफ ने पेश किया. बुधवार को रात एसटीएफ उन्हें पुणे से लेकर पहुंची थी. विष्णु मिश्रा को पुणे से अरेस्ट करने के बाद एसटीएफ ने भदोही के कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद विष्णु मिश्रा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी.
बता दें कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को सामूहिक दुष्कर्म और रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था. 2020 में इन दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज हुए थे जिन मामलों में विष्णु मिश्रा फरार चल रहा था. विष्णु मिश्रा पर एक लाख रुपया का इनाम घोषित किया गया था.
एसटीएफ ने विष्णु मिश्रा को पुणे से अरेस्ट किया था और भदोही कोर्ट में आज पेश किया है. विष्णु को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है संबंधित अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मामलों में 12 अगस्त को अगली तारीख पड़ी है.
बुधवार की रात को एसटीएफ पुणे से लेकर पहुंची है भदोही
पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे को बुधवार रात एसटीएफ टीम लेकर भदोही पहुंची है, विष्णु मिश्रा को पुणे से गिरफ्तार किया था. एक लाख का इनामी विष्णु मिश्रा करीब 2 साल से फरार था. पूर्व विधायक के बेटे पर दुष्कर्म और रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में भदोही जिले के गोपीगंज थाना में मुकदमा दर्ज है.
बुधवार रात करीब 9:30 बजे एसटीएफ की टीम पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को लेकर गोपीगंज थाने में पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णु मिश्रा को पुलिस गोपीगंज थाना लेकर गई है. ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद विष्णु मिश्रा को एसटीएफ की टीम भदोही लेकर पहुंची है.
रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने और रेप के आरोप में केस
गोपीगंज कोतवाली में विष्णु मिश्रा पर प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में रिश्तेदार ने मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं वाराणसी की रहने वाली एक गायिका ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इन मामलों में पूर्व विधायक का बेटा काफी समय से फरार चल रहा था, जिसको एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhadohi Latest News, Bhadohi News, Bhadohi Police
FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 20:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)