
हाइलाइट्स
ऐसे लोग दुनिया के सबसे रचनात्मक व्यक्तियों में गिने जाते हैं.
इनके काम करने का तरीका सबसे अलग और खास होता है.
Personality of R letter : ज्योतिष शास्त्र के जानकार किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के माध्यम से उसका स्वभाव, उसका करियर, उसके लव और मैरिड लाइफ के बारे में काफी हद तक जानकारी प्रदान कर सकते हैं. कहते हैं मनुष्य के नाम में उसका व्यक्तित्व और उसका स्वभाव छुपा होता है. यह बात बिल्कुल सही है ऐसा कहना है भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा का. नाम ज्योतिष पर आधारित चलाई जा रही इस सीरीज में आज हम जानेंगे उन जातकों के बारे में जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के R अक्षर से शुरू होता है.
ऐसा होता है स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का नाम R अक्षर से शुरू होता है उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. इन लोगों में इनट्यूशन, आदर्शवाद, उदारता और बुद्धि होती है. ऐसे लोग अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और अपने रिश्तेदारों से बहुत प्यार करते हैं और उनका विशेष रूप से ध्यान रखते हैं. यह लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं और इनका कला और संस्कृति में बहुत मन लगता है.
यह भी पढ़ें – Personality of P Letter : P अक्षर के नाम वाले लोग स्वभाव से होते हैं जिद्दी, प्रेम के मामले में होती है ऐसी किस्मत
इन जातकों का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के R अक्षर से शुरू होता है वे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. साथ ही यह बहुत अच्छे मोटिवेटर के रूप में भी जाने जाते हैं. इनका यह स्वभाव इनके व्यक्तित्व को बहुत प्रभावित करता है. ये कुछ मामलों में बेहद इमोशनल होते हैं, इन्हें गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है.
R नामाक्षर के जातक इस दुनिया के सबसे रचनात्मक व्यक्तियों में गिने जाते हैं. इनके काम करने का तरीका सबसे अलग होता है जिसकी वजह से इनके काम में इनकी छाप अलग से झलकती है.
R नामाक्षर जातकों को लग्जरी लाइफ जीना बहुत पसंद होता है. इनके शौक रॉयल होते हैं और इन्हें खूबसूरती बेहद आकर्षित करती है. इनके पास महंगी चीजों का अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें – Personality of Q Letter: कम दोस्त बनाते हैं Q अक्षर के नाम वाले लोग, घर के प्रति होते हैं समर्पित
ऐसी होती है लव और मैरिड लाइफ
R नामाक्षर केज्ञजातकों की लव और मैरिड लाइफ बहुत शानदार होती है. ये लोग अपने पार्टनर के साथ पूरी तरह से वफादार होते हैं और उनसे भी यही उम्मीद करते हैं. यह अपने पार्टनर के साथ लाइफ को अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं. दुनिया में लोग इनके बारे में क्या कहते और क्या सोचते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 01:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)