e0a4b0e0a58be0a49ce0a4b0 e0a4abe0a587e0a4a1e0a4b0e0a4b0 e0a495e0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a4bee0a488 e0a4aee0a588e0a49a e0a4b9e0a58b

हाइलाइट्स

फेडरर के मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे नडाल, जोकोविच और एंडी मरे भी लीवर कप में हिस्सा लेंगे.
1990 से शुरू हुए करियर में फेडरर ने 2020 तक 20 ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप अपने नाम कीं.

लंदन: स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर अपने करियर के अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट लीवर कप से पहले जब बुधवार को मीडिया से मुखातिक हुए तो उनके चेहरे पर कोई उदासी नहीं थी, वह मुस्कुरा रहे थे और खुद के चुटकुलों पर हंस रहे थे. अपने 20 ग्रैंडस्लैम खिताबों के दौरान यह 41 साल का खिलाड़ी मैच में मिली हार या जीत के बाद भावनायें भी व्यक्त कर चुका है, जिसमें कभी कभार उनकी आंखे भी डबडबा चुकी हैं.

लेकिन अपने संन्यास से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिये जब वे मीडिया के सामने आये तो वह बिलकुल सहज दिख रहे थे.

टेनिस से मेरी विदाई एक जश्न की तरह हो: फेडरर
फेडरर लीवर कप में शुक्रवार को एक युगल मुकाबले से अपने करियर का अंत करेंगे, जिसमें उनके साथी उनके लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल हो सकते हैं. फेडरर ने कहा कि वह संन्यास के फैसले के बाद ‘शांति’ महसूस कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि टेनिस से उनकी विदाई एक जश्न की तरह हो.

Roger Federer, Rafael Nadal

लीवर कप फेडरर का आखिरी एटीपी टूर्नामेंट होगा. (Photo- Twitter)

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे दुखद सचमुच नहीं बनाना चाहता. मैं वास्तव में खुश होना चाहता हूं और चाहता हूं कि ‘पार्टी’ के माहौल रहे.’’ वह नीले रंग का ‘ब्लेजर’ (कोट) पहने थे और उन्होंने बाजुओं को कोहनी तक मोड़ा हुआ था. ब्लेजर के अंदर सफेद पोलो शर्ट थी. फेडरर ने करीब आधे घंटे तक सवालों के जवाब दिये. उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेलने को लेकर थोड़ा ‘नर्वस’ हूं क्योंकि मैं इतने लंबे समय से खेला नहीं हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि मैं थोड़ा प्रतिस्पर्धी हो सकूं.’’

READ More...  National Games 2022: मीराबाई चानू ने कलाई में चोट के बावजूद वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड

घुटने की कई सर्जरी के बाद फेडरर ने किया था संन्यास का ऐलान
घुटने की कई सर्जरी कराने के बाद फेडरर ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह लीवर कप के बाद संन्यास ले लेंगे. लीवर कप उनकी प्रबंधन टीम द्वारा आयोजित किया जाता है जो शुक्रवार से शुरू होगा. यह पांचवां चरण होगा जिसमें टीम यूरोप का सामना टीम विश्व से होगा. फेडरर के करियर में मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे भी इसमें हिस्सा लेंगे. 1990 से शुरू हुए करियर में इस खिलाड़ी ने 2020 तक 20 ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप और अन्य टूर्नामेंट में 83 खिताब अपने नाम किये.

Tags: Rafael Nadal, Roger Federer

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)