हाइलाइट्स
नडाल और जोकोविच के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं फेडरर.
फेडरर ने कहा- अपने 24 साल के टेनिस करियर में उन्होंने 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं.
नई दिल्ली: महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह अगले हफ्ते लेवर कप के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी एटीपी इवेंट होगा. फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए अपने फैंस और खिलाड़ियों का आभार जताया है.
फेडरर ने अपनी इस यात्रा में अपने प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है. फेडरर ने कहा कि 41 साल की उम्र में उन्हें लगता है कि इसे छोड़ने का समय आ गया है. फेडरर ने बताया, ”मैं 41 साल का हूं. मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले है. टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह पहचान करनी होगी कि यह मेरे प्रतिस्पर्धी करियर का अंत कब है.”
फेडरर ने पत्नी मिर्का का खासतौर पर जताया आभार…
फेडरर ने आगे अपनी पत्नी मिर्का को धन्यवाद दिया जो हर मिनट उनके साथ खड़ी रहीं. उन्होंने लिखा, ”उसने फाइनल से पहले मुझे काफी प्रोत्साहित दिया था, उस समय वह पूरे 8 महीने की प्रेग्नेंट होने पर भी काफी मैच देखे थे और वह 20 सालों से अधिक समय तक मेरे साथ रही हैं.”
To my tennis family and beyond,
With Love,
Roger pic.twitter.com/1UISwK1NIN— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
उन्होंने दो पेज का एक नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब वह 41 साल के हो गए हैं और उनकी बॉडी की भी सीमाएं हैं. लगातार इंजरी और ऑपरेशन ने बॉडी को थका दिया है. साथ ही एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया है.

रोजर फेडरर ने एक भावुक नोट लिखा है, जो वायरल हो रहा है.
राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं रोजर फेडरर. फेडरर ने भावुक नोट में लिखा, ”अपने 24 साल के टेनिस करियर में उन्होंने 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं. अब वक्त आ गया है कि पेशेवर करियर को विराम दिया जाए.” उन्होंने कहा, ”वह आगे टेनिस खेलते रहेंगे, लेकिन ग्रैंड स्लैम और एटीपी टूर टेनिस अब नहीं खेलने का निर्णय लिया है.”
2018 का ऑस्ट्रेलियन ओपन है आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब
रोजर फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को मात दी थी. उस समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए थे. हालांकि बाद में राफेल नडाल ने इस साल उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला था. उस खिताब के बाद से फेडरर पर उम्र का असर साफ दिखना शुरू हो गया और उनके फॉर्म में गिरावट आ गई. चोट के चलते इस साल फेडरर ने एक भी ग्रैंड स्लैम में भाग नहीं ले पाए. आखिरी बार फेडरर ने 2021 के फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था.
फेडरर को ग्रास कोर्ट और हार्ड कोर्ट का शहंशाह माना जाता है, लेकिन लाल बजरी पर उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा. इसके बावजूद फेडरर ने एक मौके पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. फेडरर ने अपने करियर में 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन खिताब जीता है. इसके अलावा वह ओलंपिक में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं.
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब
- राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
- नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 21 (ऑस्ट्रेलियन-9, फ्रेंच-2, विम्बलडन-7, यूएस-3)
- रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
- पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Novak Djokovic, Rafael Nadal, Roger Federer, Tennis Player
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 19:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)