e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4a4e0a4bee0a4b8 e0a495e0a587 e0a4aee0a4b6e0a4b9e0a582e0a4b0 e0a4a1e0a589e0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a495e0a580

रोहतास3 घंटे पहले

रोहतास जिले के डेहरी शहर के चर्चित चिकित्सक डॉक्टर आनंद कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में आनंद प्रकाश समेत 4 लोगों की जान गई है। डॉक्टर आनंद कुमार जमुहार स्थित एनएमसीएच के लेप्रोसी विभाग में एचओडी भी थे। वे जदयू नेता डॉक्टर निर्मल कुमार के बेटे हैं।

घर के दामाद की भी मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। आनंद प्रकाश अपनी बीएमडब्ल्यू कार से यूपी के फैजाबाद के लिए निकले थे। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टक्कर हो गई। कार में आनंद कुमार के अलावा उनके चाचा के दामाद दीपक कुमार, दोस्त अखिलेश सिंह और एक मित्र थे। सड़क हादसा इतना भयानक था कि सभी की जान चली गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मृतक चिकित्सक आनंद कुमार के पिता और अन्य परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। डेहरी में उनके रेसिडेंस पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं।

घर के पास लोगों की भीड़।

घर के पास लोगों की भीड़।

एनएमसीएच में एचओडी थे डॉ आनंद

मृत चिकित्सक आनंद प्रकाश डेहरी प्रखंड के महादेवा के रहने वाले थे। यहां के मशहूर डॉक्टर और जदयू नेता निर्मल कुमार के छोटे बेटे थे। वे जमुहार स्थित एनएमसीएच में लेप्रोसी विभाग में एचओडी के रूप में कार्यरत थे।

परिजनों के मुताबिक वह अपने बीएमडब्ल्यू कार के साथ अपने बड़े चाचा पूर्व मुखिया हीरालाल सिंह के दामाद दीपक कुमार, मित्र अखिलेश सिंह व अन्य एक अन्य मित्र के साथ शुक्रवार की सुबह डेहरी से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के लिए निकले थे।

READ More...  अरवल में होने वाली भाभी से रेप के बाद मर्डर:आरोपी के भाई से चल रही थी शादी की बात, पटना में पुलिस ने जमीन में दफन डेडबॉडी निकाला

पिछले साल हुई थी शादी

मृत चिकित्सक आनंद प्रकाश की शादी पिछले साल औरंगाबाद जिले में हुई थी। मृतक के पिता डॉ निर्मल कुमार क्षेत्र में चर्चित चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं। वे जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं। फिलहाल पार्टी की ओर से औरंगाबाद लोकसभा के प्रभारी हैं। दो भाइयों में मृतक सबसे छोटा भाई थे। जबकि, बड़ा भाई आदित्य प्रकाश भी जमुहार एनएमसीएच में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, दामाद दीपक कुमार झारखंड के हरिहरगंज के निवासी हैं। वे डॉक्टर निर्मल के बड़े भाई सह पूर्व मुखिया हीरा कुशवाहा के दामाद थे।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)