
सासाराम (रोहतास)7 घंटे पहले
सासाराम शहर में लगाए गए पोस्टर।
हाल में सार्वजनिक संपति के तोड़-फोड़ या नुकसान पहुंचानेवाले हिंसक आंदोलन में भागीदारी करने वाले आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाए जाते रहे हैं। अब रोहतास पुलिस भी यूपी पुलिस रास्ते पर चल पड़ी है। अग्निवीर स्कीम भर्ती मामले में तोड़-फोड़ एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले युवाओं का पोस्टर जिला मुख्यालय के सार्वजनिक चौक-चौराहों पर शुक्रवार को लगा दिया है। इन पोस्टर पर अग्निवीर आंदोलन के दौरान गत 17 जून को प्रदर्शन करते युवाओं का पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में कुछ युवा लाठी-डंडे के साथ भी दिख रहे हैं।
पोस्टर पर लिखा है ‘वांटेड’ एवं सासाराम नगर थाना का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। इस संबंध में पूछने पर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्निवीर आंदोलन के दौरान गत 17 जून को पोस्ट ऑफिस चौक, स्टेशन, समेत कई स्थानो पर तोड़-फोड़ की गई थी, एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। बताया कि मामले में अबतक 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य गिरफ्तारियों के लिए वांटेड का पोस्टर लगाए गए हैं। फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। कहा कि पोस्टर नियम के तहत लगाए गए हैं।
स्टेशन से टॉल प्लाजा तक तोड़-फोड़ एवं आगजनी
ज्ञात हो कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध में गत 17 जून प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस चौक से ले शिवसागर स्थित टॉल प्लाजा तक जमकर तोड़.फोड़ एवं आगजनी की गई थी। भाजपा कार्यालय में भी तोड़.फोड़ की गई थी। अब पुलिस द्वारा 17 जून के ही घटनाक्रम का फोटो लगे पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए गए हैं, जिसकी चर्चा अब शहर एवं जिले में हो रही है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)