
रोहतास7 घंटे पहले
रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार देर शाम आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर टेढ़की पुल के पास एक बस की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बारे में बताया जा रहा है कि आरा से रांची जाने वाली बस बिक्रमगंज से खुलकर के सासाराम की तरफ तेज गति से जा रही थी।
इस दौरान टेढ़की पुल के पास अधेड़ सड़क पार करने के दौरान बस की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिक्रमगंज निवासी तौहीद खान 50 वर्ष के रूप में की गई है। दुर्घटना की बात सुनते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा थाना चौक पर सड़क जाम कर दिया गया, जुटे लोग मुआवजे की मांग की कर रहे थे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से बातचीत कर साथ जाम समाप्त करया।
बस को पुलिस ने किया जब्त
वहीं बिक्रमगंज में दुर्घटना के बाद बस चालक गाड़ी ले भाग निकला था, लेकिन सूचना पर भाग रहे बस को संझौली थाने पुलिस ने जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बिक्रमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)