e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4a4e0a4bee0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a48fe0a495 e0a495e0a58b e0a4b0e0a58ce0a482e0a4a6
e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4a4e0a4bee0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a48fe0a495 e0a495e0a58b e0a4b0e0a58ce0a482e0a4a6 1

रोहतास7 घंटे पहले

रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार देर शाम आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर टेढ़की पुल के पास एक बस की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बारे में बताया जा रहा है कि आरा से रांची जाने वाली बस बिक्रमगंज से खुलकर के सासाराम की तरफ तेज गति से जा रही थी।

इस दौरान टेढ़की पुल के पास अधेड़ सड़क पार करने के दौरान बस की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिक्रमगंज निवासी तौहीद खान 50 वर्ष के रूप में की गई है। दुर्घटना की बात सुनते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा थाना चौक पर सड़क जाम कर दिया गया, जुटे लोग मुआवजे की मांग की कर रहे थे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से बातचीत कर साथ जाम समाप्त करया।

बस को पुलिस ने किया जब्त

वहीं बिक्रमगंज में दुर्घटना के बाद बस चालक गाड़ी ले भाग निकला था, लेकिन सूचना पर भाग रहे बस को संझौली थाने पुलिस ने जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बिक्रमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  पटना के राजीव नगर में ताबड़तोड़ फायरिंग:जमीन के चक्कर में हुआ विवाद, 10 हॉस्पिटल को खंगालने के बाद भी नहीं मिले 2 घायल