
हाइलाइट्स
‘मुफ्त बिजली, पानी, राशन के बाद रोहिंग्या घुसपैठियों को फ्लैट देने की चाल भी चली थी’
‘अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने किया है जो रेवड़ियां बांटने का काम करते रहे हैं’
केजरीवाल सरकार घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर क्यों नहीं बनवा पाई- अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों को घर दिए जाने के मुद्दे पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, दिल्ली सरकार की सरपरस्ती में रोहिंग्या घुसपैठिये अब वैध शरणार्थी बन गए हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक उन्हें पानी, बिजली, राशन मुफ्त में देते हैं और अब उन्होंने फ्लैट देने की चाल भी चली थी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, केजरीवाल की सरकार यह जो चिट्ठी है इससे स्पष्ट पता चलता है कि 23/6 /2021 को जब दिल्ली सरकार के अधिकारी ने यह लेटर लिखा था ईडब्ल्यूएस फ्लैट जो बक्करवाला में है वह बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या घुसपैठियों को दिया जाए.
यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कहा, झूठ बोलने का काम एक बार फिर अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने किया है जो रेवड़ियां बांटने का काम करते रहे हैं. मैं साफ करना चाहता हूं कि गृह मंत्री अमित शाह ने सदन के पटल पर भी स्पष्ट किया है कि घुसपैठिए अवैध नागिरक के रूप में गिने जाएंगे उनको वापस भेजने की बात विदेश मंत्रालय के माध्यम से संबंधित देशों से की जा रही है और दिल्ली सरकार को डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए कहा गया था लेकिन दिल्ली सरकार ने पिछले 1 साल में वह काम भी नहीं किया, ऐसी कौन सी मजबूरी थी.
‘अरविंद केजरीवाल की पानी चावल से लेकर बिजली से लेकर अब तक का काम रोहिंग्या मुसलमान को देने की बात कर रहे हैं. शराब नीति को लेकर वे सवालों के घेरे में रहे, उनके स्वास्थ्य मंत्री घोटाले करते हुए जेल में हैं. दिल्ली सरकार के एक्साइज़ मंत्री भी एक्सक्यूज मंत्री बन गए हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anurag thakur, Chief Minister Arvind Kejriwal, Rohingya Refugees
FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 16:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)