
औरंगाबाद2 घंटे पहले
रोहिणी के ससुराल में लटका हुआ है ताला
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या की चर्चा हर तरफ हो रही है। पिता को किडनी देने के कारण रोहिणी की बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में सराहना की जा रही है। उनके इस कदम को साहसी बताया जा रहा है। ऐसे में दैनिक भास्कर की टीम रोहिणी के ससुराल औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के हिच्छन बिगहा गांव पहुंची। जहां उनके घर पर ताला लटका हुआ था, जब गांव वालों से पूछताछ किया गया तो बताया गया कि यहां कोई नहीं रहते हैं। कभी-कभी आते हैं। गांव के ही छोटू कुमार नाम का युवक घर की देख-रेख करता है, जिसके बाद हमने केयरटेकर से फोन से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी वे बाहर आ गये हैं, जिसके बाद हमने गांव वालों से राेहणी के इस साहसी कदम पर पूछताछ किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि हमें हमारी गांव की बहू पर गर्व है। हमें बेहद खुशी है कि उन्होंने इतनी साहसी कदम उठाया।
बेटी का फर्ज निभाया
हिच्छन बिगहा गांव निवासी हरि नरेश सिंह यादव ने बताया कि रोहिणी के पति समरेस सिंह हमारे चाचा लगते हैं। हम ग्रामवासी रोहिणी जी के इस कदम से काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के लिए अपनी किडनी दान दिया। गांव के युवा रोहित कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि अपने पिताजी के लिए रोहिणी किडनी दे रही हैं, उनसे हमारे अंदर भी हौंसला बढ़ा है। युवाओं का कहना है कि अगर आगे इस तरह का नेक कार्य करने का हमें भी मौका मिले, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। हिच्छन बिगहा गांव के ही चंद्रभान कुमार उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि हम ये सोंचते हैं कि जो एक औलाद का कर्तव्य होता है, उसे रोहिणी जी पूरा कर रही हैं।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)