e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a495e0a580 e0a4a4e0a582e0a4abe0a4bee0a4a8e0a580 e0a4abe0a4bfe0a4abe0a58de0a49fe0a580 e0a495e0a587
e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a495e0a580 e0a4a4e0a582e0a4abe0a4bee0a4a8e0a580 e0a4abe0a4bfe0a4abe0a58de0a49fe0a580 e0a495e0a587 1

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा के चोट पर राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट
द्रविड़ ने कहा रोहित शर्मा भारत लौटेंगे

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी हल होने का नाम नहीं ले रही. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में तीन खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग के वक्त चोट वहीं गेंदबाजी दीपक चाहर इसी मैच के दौरान चोटिल हो गए. मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि रोहित शर्मा और दीपक चाहर ही नहीं बल्कि डेब्यू करने वाले गेंदबाज कुलदीप सेन भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को तीन मैचों की सीरीज के लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के हार की वजह खिलाड़ियों की चोट रही. रोहित फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन मुश्किल में फंसी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे. बाएं हाथ के अंगुठे पर पट्टी लगाए हुए उन्होंने अर्धशतक जमाया और मैच को आखिरी गेंद तक ले गए. अगर वो चोटिल नहीं होते और ओपनिंग करने आते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता.

मैच के बाद कोच द्रविड़ ने खिलाड़ियों को चोट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला नहीं खेलेंगे, वो अगली फ्लाइट से भारत लौटेंगे. उनको मुंबई में चोट को लेकर एक्सपर्ट से मिलेंगे. उनकी निरगानी में ही उनकी फिटनेस पर काम किया जाएगा. कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से बाहर हो गए हैं.”

READ More...  आकाश चोपड़ा से फैन ने की सेलेक्टर बनने के लिए आवेदन करने की अपील, खिलाड़ी का रहा ऐसा जवाब

Tags: India vs Bangladesh, Rahul Dravid, Rohit sharma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)