
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है. सीरीज चालू होने से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कई सवालों के जवाब दिए. राहुल ने टीम के कैप्टन रोहित शर्मा को आगामी टी-20 सीरीज में आराम दिए जाने के फैसले पर भी बात की.
रोहित के समर्थन में द्रविड़
रोहित को इस सीरीज में रेस्ट दिए जाने के फैसले पर बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘रोहित हमारे सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. यह उम्मीद करना नासमझी है कि सभी हर समय पर उपलब्ध रहे. हम चाहते हैं कि वो फ्रेश और फिट रहे. कई बार हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देना पड़ता है.’
पंड्या की तारीफ
रोहित ने इस मौके पर हार्दिक पंड्या की भी तारीफ करते हुए कहा आईपीएल में उनका प्रदर्शन और लीडरशिप सराहनीय है. द्रविड़ ने कहा कि हार्दिक को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा है. टीम उनसे तीनों क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करती है.
यह भी पढ़ें : सचिन 194 रन बनाकर क्रीज पर थे और राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी युवराज ने बताया पूरा किस्सा
यह भी पढ़ें : जब स्टीव वॉ ने राहुल द्रविड़ को किया स्लेज- अभी नंबर-3 से 6 पर खिसके हो, अगले मैच में 12वें पर दिखोगे
सीनियर खिलाड़ियों के बगैर खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के बगैर उतरेगी. सीरीज में भारत की कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल पर रहेगा और विकेटकीपर रिषभ पंत उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे.
युवा खिलाड़ियों को मौका
इस सीरीज में भारतीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे अनकैप्ड प्लेयर भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे. सीरीज से पहले ही अर्शदीप और उमरान मलिक की काफी चर्चा हो रही है. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को प्रभावित किया और टीम में अपनी जगह बनाई. सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और आखिरी मैच 19 जून को खेला जाना तय किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ind vs sa, Rahul Dravid, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 19:12 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)