
हाइलाइट्स
सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर सलाह दी
गांगुली ने बताया कि कैसे भारत वनडे वर्ल्ड कप जीत सकता?
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने भले ही 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी न जीती हो. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम में इस साल अक्टूबर-नवंबर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को जीतने की ताकत और काबिलियत दोनों है. गांगुली ने इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप तक टीम में बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करने का सुझाव दिया है. गांगुली ने कहा कि भारत को विश्व कप तक उसी टीम के साथ बने रहना चाहिए, जिसने हाल ही में श्रीलंका और न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, “भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं हो सकती. जिस देश के पास इतनी प्रतिभा हो उसकी टीम कभी कमजोर नहीं हो सकती. आधे खिलाड़ियों को मौका ही नहीं मिलता है. मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और चयनकर्ता वर्ल्ड कप तक एक ही टीम पर बने रहें. जब वे विश्व कप में पहुंचे तो उन्हें बिना किसी बोझ या दबाव के खेलना चाहिए. उन्हें निडर क्रिकेट खेलना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे ट्रॉफी जीतते हैं या नहीं.”
टीम इंडिया की हमेशा इस बात को लेकर आलोचना होती है कि यह टीम द्विपक्षीय सीरीज तो जीत जाती है. लेकिन जब बात आईसीसी टूर्नामेंट की आती है तो टीम नॉक आउट मुकाबलों में चूक जाती है.
भारत के पास शानदार युवा खिलाड़ी: गांगुली
गांगुली ने भारत के युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “जिस टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी….रवींद्र जडेजा भी वापसी करने वाले हैं…वो कभी खराब नहीं हो सकती. बस, भारत को आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखना होगा.”
हाल के महीनों में कई युवा खिलाड़ियों ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें दो खिलाड़ी सबसे आगे हैं. शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में गजब का खेल दिखाया है. उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक ठोका है. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में कमाल की गेंदबाजी की. इसी वजह से वो हाल ही में वनडे के नंबर-1 गेंदबाज भी बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, ODI World Cup, Rahul Dravid, Rohit sharma, Sourav Ganguly, Team india
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 10:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)