हाइलाइट्स
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच उनके आउट होने के तरीके से नाखुश
कोच ने कहा, यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि रोहित पॉवर प्ले में रिस्क क्यों ले रहे हैं
कोच चाहते हैं कि कप्तान जोखिम लेने के बजाय पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाएं
नयी दिल्ली. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज कर चुकी है. इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यादगार पारी खेली और भारत को जीत दिलाई. वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस अहम मुकाबले में खास नहीं कर पाए और जल्दी ही आउट हो गए. उनके साथ ही ओपनर केएल राहुल भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, इसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई थी, जिसे बाद में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने बाहर निकाला और मैच जिताया.
बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित को पीछे छोड़ विराट नंबर वन हो गए हैं.
इस बीच रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड उनके आउट होने के तरीके से नाखुश हैं, वह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि रोहित क्यों पॉवर प्ले में रिस्क ले रहे हैं. उनका मानना है कि भारतीय कप्तान को जोखिम लेने के बजाय पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिये. लाड चाहते हैं कि रोहित विकेट पर और अधिक समय बिताएं.
‘विराट कोहली हर मैच नहीं जिताने वाले..’ जानें टीम इंडिया के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?
IND vs PAK: अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन से खुश हुए दिग्गज, बोले- उनमें जहीर खान जैसी काबिलियत

रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड, लेकिन अब विराट कोहली यहां भी रोहित से आगे हो गए हैं.
बचपन के कोच को हैं रोहित से बड़ी उम्मीदें
कोच लाड ने कहा, ”वह कुछ समय से काफी जोखिम भरा खेल रहा है जो उसे नहीं खेलना चाहिये. मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. सिर्फ आक्रामक खेल दिखाकर वह गलती कर रहा है.” बचपन के कोच ने कहा, ”उसे क्रीज पर और समय बिताना चाहिये और अपना विकेट गंवाना नहीं चाहिये. मैं नहीं चाहता कि वह पावरप्ले के पहले छह ओवर में जोखिम लें. उसे सामान्य और स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिये.” उन्होंने कहा, ”रोहित को 17-18 ओवर खेलकर हर मैच में 70-80 रन बनाने चाहिये.”
रोहित सूत्रधार बने, विस्फोटक बल्लेबाज नहीं
लाड ने कहा, ”उसका कोच होने के नाते मैं उसे पारी के सूत्रधार के रूप में देखना चाहता हूं, विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में नहीं. वह कुछ देर विकेट पर टिक गया तो लंबी और उपयोगी पारियां खेलेगा. वह काफी हवाई शॉट खेल रहा है जो कई बार टी20 क्रिकेट में जरूरी होते हैं लेकिन उसे नियंत्रित आक्रामकता से खेलना चाहिये.”
(इनपुट पीटीआई से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hitman Rohit Sharma, Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 18:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)