
हाइलाइट्स
आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार से सब नाराज हैं
पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा रोहित के टी20 कप्तान की दौर खत्म हुआ
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट की करारी हार ने टीम के दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ा. पूर्व भारतीय क्रिकेट अतुल वासन ने साफ कहा कि अब रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी नहीं करनी चाहिए. इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान उनका काम पूरा हुआ.
एबीपी न्यूज पर अतुल ने कहा, “देखिए, इस बार में (रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी का वक्त खत्म) तो मुझे भी महसूस होता है कि हां. आप हमेशा ही दो विश्व कप के दौरान ही अपनी योजना बनाते हैं और मुझे नहीं लगता है कि भारतीय क्रिकेट को उन्होंने कप्तान बनाए रखने के किसी तरह से कुछ भी हासिल होने वाला है. ऐसी चीजों में निवेश करने के बाद हमें किसी तरह से कुछ भी वापस नहीं मिलने वाला है.”
कप्तानी के विकल्प पर उन्होंने कहा, “आपके सामने दो विकल्प मौजूद हैं. एक हार्दिक पांड्या और दूसरे ऋषभ पंत. मैं तो अब तक कुछ समझ ही नहीं पा रहा. मुझे इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा जो भी हो गया. मुझे तो ऐसा लगा कि जैसे भारतीय टीम ने एडिलेड में मैच खेला और इंग्लैंड की टीम को शारजाह में मुकाबला खेलने को दिया गया.”
“हमने यहां पर दो स्तर के क्रिकेटरों को देखा, अरे कम से कम कुछ तो होना चाहिए था. आप एक भी गलती नहीं निकाल सकते हैं. मुझे लगता है कि आफ कप्तानी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. देखिए ये तो जो भी होता है टीम मैनेजमेंट का फैसला रहता है. रोहित शर्मा ने एक भी चीज को लेकर कोई खुद का फैसला नहीं लिया. वह सिर्फ इस चीज को देख रहे थे कि किस जगह पर मैदान में छुपना है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India Vs England, Rishabh Pant, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 17:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)