e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a4a8e0a587 e0a4a8e0a580e0a4a6e0a4b0e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495
e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a4a8e0a587 e0a4a8e0a580e0a4a6e0a4b0e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495 1

हाइलाइट्स

कप्तान रोहित शर्मा नीदरलैंड पर मिली जीत से काफी प्रसन्न हैं
लेकिन वह खुद की 53 रन की पारी से इतने खुश नहीं हैं
रोहित ने 39 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े

सिडनी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम की नीदरलैंड पर गुरूवार को यहां टी20 विश्व कप में मिली जीत से काफी प्रसन्न हैं, लेकिन वह खुद की 53 रन की पारी से इतने खुश नहीं हैं. रोहित ने 39 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े. भारत ने दो विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाकर नीदरलैंड को नौ विकेट पर 123 रन ही बनाने दिये और 56 रन से जीत हासिल की.

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद भारत ने पावरप्ले में 32 रन बनाये जिसके बाद रोहित और कोहली ने मिलकर 56 गेंद में 73 रन की साझेदारी की. रोहित को पांचवें ओवर में जीवनदान मिला था जब टिम प्रिंगल ने उनका कैच छोड़ दिया था. रोहित ने कहा, ‘‘अपने अर्धशतक से ज्यादा खुश नहीं हूं.’’ रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण रन जुटाना है, यह मायने नहीं रखता कि ये कैसे मिले. अंत में यह आत्मविश्वास बरकरार रखने की बात है.’’

रोहित ने साल का तीसरा टी20 अर्धशतक जमाया
साल 2022 में रोहित का यह तीसरा टी20 अर्धशतक है. उनके अलावा विराट कोहली (62 रन) और सूर्यकुमार यादव (51) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि यह शानदार जीत थी. उन्होंने सुपर 12 तक जिस तरीके से क्वालीफाई किया है, उसे देखते हुए श्रेय उन्हे जाता है. हम हालांकि देखते हैं कि हम खुद के प्रदर्शन के साथ क्या कर सकते हैं, हम प्रतिद्वंद्वी के बारे में परेशान नहीं होते. ईमानदारी से कहूं तो यह ‘परफेक्ट’ जीत के करीब थी.’’

READ More...  इस टी20 विश्व कप में सिर्फ 1 टीम को अब तक नहीं मिली हार, बाकी सबने चख लिया हार का स्वाद

PAK vs ZIM: जिम्बाव्बे की जीत के नायक सिकंदर रजा ने क्यों जताया रिकी पोंटिंग का आभार? जानें पूरा मामला

Pak vs Zim: जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे पाकिस्तान मूल के सिकंदर रजा, मिडिल ऑर्डर की तोड़ी कमर

रोहित ने कहा, ‘‘हम शुरू में थोड़ा धीमा खेले लेकिन फिर मेरे और विराट के बीच बातचीत हुई, हमें पिच पर बड़े शॉट खेलने के लिये थोड़ा इंतजार करना पड़ा.’’

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने स्वीकार किया कि कोहली और सूर्यकुमार के बीच साझेदारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां जीतने के लिये और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये आये थे. लेकिन इस तरह की टीमों के खिलाफ आपको अपना सर्वश्रेष्ठ करना होता है. जिस तरह से अंत में इन दोनों बल्लेबाजों ने खेल दिखाया, वे 180 रन के स्कोर तक ले गये. यह पेचीदा होना ही था.’’

सूर्या ने कहा- मुझे थोड़ी और तेजी बरतनी थी
सूर्यकुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 25 गेंद में 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो अच्छा खेलने की कोशिश कर रहा था. हालात बहुत ही सरल थे, मुझे थोड़ी तेजी बरतनी थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रत्येक ओवर आठ से 10 रन बनाने थे ताकि हम ऐसा स्कोर खड़ा कर सकें जिसका हमारे गेंदबाज आसानी से बचाव कर सकें. जिस तरह से चीजें हुई, उससे बहुत खुश हूं.’’

(भाषा से इनपुट के साथ)

READ More...  Malaysia Open Badminton: मलेशिया ओपन में पीवी सिंधु-एचएस प्रणय समेत इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

Tags: Hitman Rohit Sharma, Ind vs sa, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)