
मुबंई. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर हाल ही में खबरें रही हैं कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए उन्हें प्रपोच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार्स ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) , रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) और हम्बेल फिल्म्स (Hombale Films) के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं पर्दे पर शाहरुख खान के साथ ऋषभ शेट्टी को देखने को मिलेगा. हालांकि अब इस मामले में जो अपडेट्स सामने आए हैं, उसे जानकर फैंस निराश हो जाएंगे.
बता दें कि होम्बले फिल्म्स ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और हाल ही में आई ‘कांतारा’ जैसी सबसे बड़ी हिट फिल्मों के लिए फेमस हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स अपनी अगली फिल्म की तरफ बढ़ने वाले हैं, जो हिंदी में होगी.
नहीं बन रही है ऐसी कोई फिल्म?
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि होम्बले फिल्म्स-शाहरुख खान -ऋषभ शेट्टी को लेकर जो भी ऐसी खबरें है वह अफवाह. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
होम्बले फिल्म्स अभी ‘सालार’ में बिजी है
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने आगे कहा, ”केजीएफ’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘कांतारा’ के बाद होम्बले फिल्म्स की अगली पैन इंडिया फिल्म प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ‘सालार’ है. जिसे डायरेक्टर प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि होम्बले फिल्म्स 2023 के लिए एक और फिल्म की योजना बना रहा है लेकिन इसकी कास्टिंग अभी भी सीक्रेड बनी हुई है.’ कंपनी कन्नड़ सिनेमा को ग्लोबल मैप पर ले जाना चाहती है और वे अपनी फिल्मों के साथ ऐसा करने में काफी हद तक सहायक रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में निर्देशक प्रशांत नील ने भी जूनियर एनटीआर के साथ एक और फिल्म की घोषणा की है. प्रशांत नील काफी हद तक ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट ये साफ बताया गया है कि फैंस जिस तरह से शाहरुख, रोहित शेट्टी ,नील, ऋषभ और रक्षित को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने की लालसा पाल रखे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि वह संयोग अभी तक नहीं बना है.
शाहरुख की आने वाली फिल्में
बता दें कि शाहरुख खान पांच साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी कमबैक फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली हैं. उसकी अगली रिलीज़ ‘जवान’ आएगी 02 जून, 2023 को. इसके बाद वह फिल्म डंकी में दिखने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Rohit shetty, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 08:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)