e0a4b2e0a4bee0a4aae0a4b0e0a4b5e0a4bee0a4b9e0a580 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4a6 e0a4aae0a587e0a4b6e0a580 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f
e0a4b2e0a4bee0a4aae0a4b0e0a4b5e0a4bee0a4b9e0a580 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4a6 e0a4aae0a587e0a4b6e0a580 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f 1

आजमगढ़. यूपी पुलिस की लापरवाही का एक और उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. आजमगढ़ में एक तस्कर को कोर्ट में पेशी के लिए लाई पुलिस के दारोगा ने ऐसी लापरवाही दिखाई कि एक बड़ा असलहा तस्कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस कुख्यात तस्कर रवि देवगांव को एक मामले में कोर्ट पेशी के लिए लाई थी लेकिन इसी दौरान वो चकमा देकर फरार हो गया. इस बात का पता जैसे ही आला अधिकारियों को चला हड़कंप मच गया. पूरे जिले में चैकिंग शुरू हुई लेकिन देर शाम तक तस्कर का कुछ पता नहीं चल सका.

बताया जा रहा है कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल ने शुक्रवार को असलहा तस्कर रवि को गिरफ्तार किया था. जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए दरोगा अखिलेश कुमार असलहा तस्कर को लेकर एसीजेएम कोर्ट नंबर दस में आये थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर में दारोगा को असलहा तस्कर ने चकमा देकर फरार हो गया. असलहा तस्कर के फरार होने पर दारोगों के हाथपांव फूल गए. दारोगा ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी तो महकमे में हडंकप मच गया. आनन-फानन में पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान के साथ पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरू किया लेकिन देर शाम तक असलहा तस्कर का कोई सुराग नहीं लग सका है.

आधा दर्जन से ज्यादा मामले
असलहा तस्कर रवि देवगांव कोतवाली के मसीरपुर बाजार का रहने वाला है और उसके उपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है. वहीं एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि देवगांव कोतवाली पुलिस ने मसीपुर के रहने वाले एक अपराधी को असलहा के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस उसे एसीजेएम कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया. इसी दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. इस सम्बन्ध में संबन्धित दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जांच की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

READ More...  उत्तर प्रदेश बहुत जल्‍द संचारी रोगों से मुक्‍त होगा, CM योगी का दावा

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 23:18 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)