e0a4b2e0a4bee0a4b2e0a582 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4b8e0a4bee0a4a6 e0a495e0a4be e0a4aae0a582e0a4b0e0a4be e0a4b6e0a4b0e0a580e0a4b0 e0a4b2
e0a4b2e0a4bee0a4b2e0a582 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4b8e0a4bee0a4a6 e0a495e0a4be e0a4aae0a582e0a4b0e0a4be e0a4b6e0a4b0e0a580e0a4b0 e0a4b2 1

पटना5 घंटे पहले

राबड़ी देवा और तेजस्वी यादव दिल्ली में

लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली पहुंचने के बाद विस्तार से लालू प्रसाद के बारे में जानकारी दी। लालू प्रसाद को पटना के पारस अस्पताल में तीन दिनों तक इलाज के बाद दिल्ली एम्स ले जाया गया है। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। राबड़ी देवी ने दिल्ली में कहा कि लालू प्रसाद को चाहने वाले लोग परेशान न हों, लालू प्रसाद की तबियत पहले से अच्छी है, सभी लोग दुआ कीजिए।

तीन जगहों पर उनके शरीर में फ्रैक्चर, पूरा शरीर लॉक

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद को पटना से दिल्ली एम्स इसलिए लाया गया है कि एम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद जब पटना में गिरे हैं तो उसके बाद तीन जगहों पर उनके शरीर में फ्रैक्चर आया है। उसके बाद उनका शरीर लॉक हो चुका है। बॉडी में मूवमेंट नहीं है। बहुत सारी दवाएं चल रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हर्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए एम्स लाया गया है। एम्स में उनका पूरा चेकअप होगा।

क्रेटनिन 4 से बढ़कर 6 हो गया था

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की स्थिति और बेहतर हो जाए उसके बाद डॉक्टर से उन्हें सिंगापुर ले जाने के बारे में बात किया जाएगा। उनके ट्रांसप्लांट की बात चल रही है। उनका क्रेटनिन 4 के लगभग था जो बढ़कर 6 ले ऊपर हो गया था। चेस्ट में भी दिक्कत हो गई थी। दो -तीन दिन फीवर भी उन्हें रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी। इसलिए एकाएक उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया था। अब स्थिति ठीक है। इन सारी बातों को देखते हुए दो-चार सप्ताह में स्थिति और बेहतर हो जाए और इंटरनेशनल ट्रेवल के लायक वे हो जाएं तो हम सिंगापुर भी ले जाएंगे।

READ More...  सुपौल में टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज:14.3 करोड़ के अनुमंडलीय अस्पताल का हाल बेहाल, एक माह पहले बने भवन में बिजली की किल्लत

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)