e0a4b2e0a4bee0a4b2 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a49ae0a4a1e0a58de0a4a2e0a4be e0a495e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4a8e0a587 e0a495e0a580
e0a4b2e0a4bee0a4b2 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a49ae0a4a1e0a58de0a4a2e0a4be e0a495e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 1

आमिर खान (Aamir Khan) की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अनुभवी एक्टर अतुल कुलकर्णी बतौर फिल्म राइटर शुरुआत कर रहे हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बनाने के बारे में करीब 14 साल पहले सोचा गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतुल कुलकर्णी ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया गया कि साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू … या जाने न’ के प्रीमियर के दौरान उन्होंने आमिर खान से मुलाकात की और सिनेमा को लेकर उनसे बातचीत की. तभी अतुल को प्रेरणा मिली और उन्हें ‘लाल सिंह चड्ढा’ लिखने का आइडिया आया. संयोग की बात थी कि आमिर ‘जाने तू… या जाने न’ के निर्माता थे.

अतुल कुलकर्णी ने लिखी है ‘फॉरेस्ट गंप’
आमिर और अतुल ने एक-दूसरे को बताया था कि वे ‘फॉरेस्ट गंप’ जैसी शानदार फिल्म से कितने मोहित हैं. बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है. वे चर्चा करते हुए इस बात पर सहमत हुए कि यह फिल्म ज्यादा लोगों तक पहुंची चाहिए. इस बातचीत के बाद, अतुल ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लिखने का फैसला किया, क्योंकि वे एक मासूम युवक की कहानी बताना चाहते थे, जिसे पता चलता है कि जीवन को खुशी के साथ कैसे जीना है.

‘फॉरेस्ट गंप’ के राइट्स हासिल करना नहीं था आसान
फिल्म अपने-आप मे एक अनूठी कृति है, पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बनाने के पीछे की यात्रा आसान नहीं थी. फिल्म मेकर्स को ‘फॉरेस्ट गंप’ के अधिकार हासिल करने में लगभग आठ साल लग गए थे. अतुल कुलकर्णी मूल स्क्रिप्ट से हिंदी फिल्म लिख पाए, उससे खुशी और सम्मानित महसूस करते हैं.

READ More...  बिहार के मुजफ्फरपुर की एक दर्दनाक कहानी लेकर आ रहे हैं कुमार नीरज, सामने आया फिल्म 'नफीसा' का फर्स्ट लुक

11 अगस्त को रिलीज होगी ‘लाल सिंह चड्ढा’
अतुल से जब पूछा गया कि क्या वे एक पेशेवर स्क्रिप्ट राइटर बनने की योजना बना रहे हैं, तो अतुल ने खुलासा किया कि वे एक पेशेवर लेखक नहीं हैं और वे डिमांड या मजबूरी में नहीं लिखते हैं. आमिर खान, करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह के अभिनय से सजी ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Tags: Aamir khan, Laal Singh Chaddha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)