e0a4b2e0a581e0a49fe0a587e0a4b0e0a580 e0a4a6e0a581e0a4b2e0a58de0a4b9e0a4a8 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6
e0a4b2e0a581e0a49fe0a587e0a4b0e0a580 e0a4a6e0a581e0a4b2e0a58de0a4b9e0a4a8 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 1

वृंदावन. धर्म नगरी वृंदावन से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने जीवन को खुशियों से भरने के लिए शादी की, जिसके लिए उसने शादी करवाने के लिए बिचौलियों को 1 लाख रुपये भी दिए.लेकिन सात फेरों के बाद ही दुल्हन घर में रखे जेवर और नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गई. फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है और पीड़ित न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है.

मामला वृंदावन का है. वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने के लिए संतोष नाम के शख्स ने खुशी-खुशी लाखों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन लुटेरी दुल्हन के कारण उसके नए जीवन की शुरुआत होने से पूर्व ही उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए. यह मामला वृंदावन कोतवाली के गौशाला नगर क्षेत्र का है.

घटना के संबंध में पीड़ित संतोष कुमार भगत ने नई नवेली दुल्हन समेत तीन नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित संतोष कुमार भगत के अनुसार उसके दो नामजद पड़ोसियों ने उसका विवाह 15 नवंबर को अलीगढ़ निवासी एक युवती से कराया था. साथ ही उससे शादी कराने के बदले में उससे एक लाख रुपए भी ले लिए. शादी के बाद घर आई उसकी नई नवेली दुल्हन अगले दिन रात करीब 11 बजे तक घर पर ही थी, लेकिन 17 नवंबर को सुबह करीब 6:30 बजे जागने पर उसने देखा तो वह घर से गायब थी. जब उसने घर में जानकारी की तो पता चला कि वह घर में रखे करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर भी अपने साथ ले गई है.

READ More...  Bihar Weather Update: 48 घंटों में बिहार के और हिस्‍सों में सक्रिय होगा मानसून, 15 से 17 जून के बीच मूसलाधार बारिश के आसार

पीड़ित ने वह वीडियो भी साक्ष्य के रूप में पुलिस को दिए हैं, जिसमें आरोपी पड़ोसी युवक रुपये गिनते भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पीड़ित के शिकायती पत्र के बाद पुलिस ने मामला दर्ज ना करते हुए दोनों आरोपी युवकों में से एक को धारा 151के तहत जेल भेज दिया है और पीड़ित युवक न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है.

Tags: Love marriage, UP police

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)