e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a487e0a4b8 e0a495e0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a49ae0a4be
e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a487e0a4b8 e0a495e0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a49ae0a4be 1

हाइलाइट्स

कंपनी ने साल 2019 में इसे एक इवेंट में पेश किया था.
अब जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू होने वाला है.
अभी तक इसकी 15 लाख बुकिंग शुरू हो चुकी हैं.

नई दिल्ली. एलन मस्क ने टेस्ला इलेक्ट्रिक साइबरट्रक साल 2019 में पेश किया था और साथ ही इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. तब कंपनी ने जानकारी दी थी कि इसका प्रोडक्शन 2021 तक शुरू कर दिया जाएगा.

एलन मस्क ने पहली बार 2019 में एक विवादास्पद लॉन्च में टेस्ला साइबरट्रक पेश किया था. इस इवेंट में, मस्क ने साइबरट्रक के परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी की तारीफ करते हुए कहा कि यह इंडस्ट्री में नए स्टैंडर्ड सेट करेगा. इवेंट में, उन्होंने एक हथौड़े से कार को मारना शुरू कर दिया और कुछ नहीं हुआ. हथौड़े के बाद उन्होंने एक पत्थर लिया और उसे साइबर ट्रक के ‘अनब्रेकेबल ग्लास’ पर फेंका. दुर्भाग्य से, यहां चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हुईं और कार के दरवाजे का शीशा टूट गया.

यह भी पढ़ें : नई कार खरीदने का है प्लान ? भारत में लॉन्च होंगी ये ‘छोटी’ कारें

15 लाख यूनिट्स की बुकिंग
इसके बावजूद, लोगों ने टेस्ला साइबरट्रक को पसंद काफी पसंद किया, और इसके पहले सप्ताह में 2.5 लाख लोगों ने वाहन को प्री-ऑर्डर किया. बाद में भी लोगों की दिलचस्पी अभी कम नहीं हुई है और संख्या 15 लाख तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें : टाटा ने लॉन्च की अपडेटेड Tigor EV, जानें सभी 4 वेरियंट्स की कीमत

कब शुरू होगा प्रोडक्शन ?
कंपनी वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए $100 बुकिंग अमाउंट लेती है. टेस्ला ने साइबरट्रक के प्रोडक्शन में काफी परेशानियों का सामना किया. पिछले मॉडलों में, कई ग्राहक अपने ऑर्डर देने के बाद डिलीवरी के लिए बहुत लंबा इंतजार करते थे. हालांकि, कंपनी ने 2019 के बाद अपनी समस्याओं को हल करके चीजों को आगे बढ़ाया. कंपनी का कहना है कि साइबरट्रक 2023 के बीच में उत्पादन शुरू करने की राह पर है. मस्क ने 2019 के कार्यक्रम में वाहन की कीमत की घोषणा की, लेकिन महामारी और ग्लोबल इंफ्लेशन के कारण इन कीमतों में बदलाव हो सकता है.

READ More...  स्पोर्टी लुक में आएगी Honda City 5th जनरेशन, थाईलैंड में हुई स्पॉट, जानें क्या मिलेगा खास

Tags: Auto News, Elon Musk

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)