e0a4b2e0a59ce0a495e0a580 e0a495e0a587 e0a495e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a58b e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a4a5e0a580 e0a4b9e0a4b2
e0a4b2e0a59ce0a495e0a580 e0a495e0a587 e0a495e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a58b e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a4a5e0a580 e0a4b9e0a4b2 1

हाइलाइट्स

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं.
इस वायरल वीडियो में एक डॉक्टर लड़की के कान से सांप निकालता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो वायरल होने पर लोगों ने जमकर किये कमेंट्स

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे हम देखकर या तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं या फिर हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप डर भी सकते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की भला ऐसा भी कभी हो सकता है क्या? सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़की के कान में सांप मुंह फाड़े हुए नजर आ रहा है. वीडियो में लड़की दर्द से तड़प भी रही है. उसकी आवाज सुनकर आप सहम भी सकते हैं. यह वीडियो बेहद ही हैरान कर देने वाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा सा सांप लड़की के कान में घुस जाता है.

इस बीच जैसे ही लड़की को अजीब सी हलचल महसूस होती है, वो तुरंत घबराते हुए बिना वक्त गंवाए डॉक्टर के पास पहुंचती है. वीडियो में लड़की के कान में मौजूद सांप बेहद खतरनाक दिखाई दे रहा है. यह वीडियो कहां का है इसका पुष्टि नहीं हो सका है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डॉक्टर लड़की को बैठाकर उसके कान से धीरे-धीरे सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान डॉक्टर अपने हाथों में दस्ताने पहनकर चिमटे से सांप को बाहर की तरफ खींच रहा है. लड़की के कान में घुसा हुआ पीले रंग का यह सांप मुंह फाड़े हुए नजर आ रहा है, जिसपर धारियां बनी हुई हैं.

READ More...  Weather News: दिल्ली की हवा अब भी जहरीली; देश में आज यहां बारिश-बर्फबारी के आसार; जानें मौसम का हाल

इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किया है. वीडियो के देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सांप को निकाल रहा है, या उसे अंदर डाल रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि लड़की जंगल में सो गई थी क्या?.

Tags: Social media, Viral video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)