
ट्रेन में खाने को लेकर आज भी लोगों के बीच काफी कन्फूजन है. कुछ लोग ट्रेन में खाना पंसद करते हैं तो कुछ इससे कतराते हैं. लेकिन अगर आप वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन में सफर कर रहे हो तो उम्मीद की जाती है कि खाना तो अच्छा होगा ही. मगर एक यात्री के साथ इससे ठीक उल्टा हुआ. दरअसल, मुंबई-शिरडी रूट पर वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने IRCTC से खाने की शिकायत की. इतना ही नहीं यात्री ने रेलवे को कुछ सुझाव भी दिए. वीरेश नारकर नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ पोस्ट भी शेयर किया है.
वीरेश नारकर (Viresh Narkar) नाम के एक यात्री ने आरोप लगाया है कि उसे मुंबई-शिरडी रूट पर वंदे भारत ट्रेन में सफर के दौरान धूल से भरे कॉर्नफ्लेक्स सर्व किए गए. पैसेंजर ने ट्विटर पर अपने ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने रेलवे को कुछ सुझाव भी दिए. यात्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन में कुछ समस्याएं हैं. इसमें सुधार करे की जरूरत है.
यात्री ने ट्विटर पर किया पोस्ट
वीरेश नारकर नाम के यात्री का कहना है कि उसनने एक्जीक्यूटिव कोच के लिए एक्सट्रा रकम दिया था. यह सीट ट्रेन के बीच में दी जाती है. इस वजह से यहां अक्सर लोगों का आना-जाना रहता है. यहां किसी तरह की कोई प्राइवेसी नहीं रहती है. यात्री ने एक्जीक्यूटिव क्लास को ट्रेन के आगे या पीछे शिफ्ट करने का सुझाव दिया. उनका कहना है कि वंदे भारत ट्रेन के फर्श कालीन से ढके होते है. उसे वैक्यूम क्लीनर से साफ करने की जरूरत है.
2) Since the flooring is carpet now, Dyson Vacuum cleaners should be provided instead of traditional method of sweeping the floor. @Central_Railway @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @GM_CRly
Also the food quality can be improved, no1 prefers dusty cornflakes in India. pic.twitter.com/60BbrMmwuq— Viresh Narkar (@vireshnarkar) February 12, 2023
यात्री का कहना है कि ट्रेन के फर्श में कालीन बिछा हुआ है. इस वजह से झाडू लगाने के बजाय वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जाना चाहिए. साथ ही नारकर ने खाने को लेकर शिकायत की. उन्होंने कहा कि ट्रेन में भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है. डस्टी कॉर्नफ्लेक्स कौन परोसता है. इसकी क्वॉलिटी में सुधार किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अगले दो माह में ट्रैक पर आएंगी इतनी वंदेभारत ट्रेन, कई रूटों पर चलेंगी
जानें रेलवे ने क्या दिया जवाब
यात्री की शिकायत के बाद रेलवे के कस्टमर सपोर्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर पैसेंजर के पोस्ट का जवाब दिया. आईआरसीटीसी ने कहा कि नारकर की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ही मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Irctc, Mumbai News, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 22:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)