e0a4b5e0a4a8e0a4a1e0a587 e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49f e0a495e0a587 e0a4ade0a4b5e0a4bfe0a4b7e0a58de0a4af e0a4aae0a4b0
e0a4b5e0a4a8e0a4a1e0a587 e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49f e0a495e0a587 e0a4ade0a4b5e0a4bfe0a4b7e0a58de0a4af e0a4aae0a4b0 1

नई दिल्ली. वनडे क्रिकेट के भविष्य पर इन दिनों चर्चा छिड़ी हुई है. बेन स्टोक्स के अचानक संन्यास और टी20 क्रिकेट के उभार के चलते ज्यादातर लोग वनडे क्रिकेट के भविष्य पर सवाल उठा रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद टेस्ट और टी20 क्रिकेट में मैचों की संख्या की बढ़ोत्तरी हुई है. इस दौरान दुनिया भर में लीग क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है. कोरोना काल में सबसे ज्यादा वनडे मैचों की संख्या पर मार पड़ी है. वनडे क्रिकेट को लेकर भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी अजय जडेजा ने भी अपनी राय रखी है.

वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा पिछले हफ्ते ही शुरू हुई जब इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. महज 31 साल के स्टार क्रिकेटर ने इंग्लैंड की 2019 विश्व कप की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान फैन कोड से बात करते हुए जडेजा ने बताया कि टी20 फार्मेट के मीडिया अधिकार अधिक रहे हैं. इसलिए वनडे क्रिकेट में गिरावट देखी गई है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट की तुलना में वनडे क्रिकेट में ज्यादा समय तक मैदान पर खिलाड़ियों को रहना होता है. जडेजा ने हालांकि स्वीकार किया कि छोटे प्रारूपों में बढ़ोत्तरी के बावजूद टेस्ट क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा एक स्थान रहेगा.

अजय जडेजा ने आगे कहा, “एक समय था जब वनडे क्रिकेट आ गया था और तब कम टेस्ट मैच खेले जा रहे थे क्योंकि यह फिर से खिलाड़ियों, प्रसारकों और क्रिकेट बोर्ड के लिए यह अधिक लुभावना था. प्रसारकों की अहम भूमिका होती है. यदि आप ध्यान दें, जो भी मीडिया राइट्स में ज्यादा बोली लगाता है वह अधिक लोकप्रियता प्राप्त करता है. वनडे एक समय महंगा था. फिर आया टी20 क्रिकेट. अब उनके मीडिया राइट्स के वैल्यू बढ़ गए हैं और इसलिए वनडे कम खेले जा रहे हैं. लेकिन टेस्ट हमेशा रहेगा. वास्तव में, भारत अब 20-30 साल पहले खेले गए टेस्ट मैच की तुलना में अधिक टेस्ट मैच खेल रहा है. लेकिन वनडे…7 घंटे किसके पास है अगर वह सारे तीन घंटे में काम चलता है?”

READ More...  VIDEO: ऋषभ पंत गंवाया रन आउट का मौका, फैन्स को याद आए धोनी

यह भी पढ़ें:

भारत को चैंपियन बनाने वाला कोच फिर टीम से जुड़ा, पहुंचा वेस्टइंडीज, टी20 वर्ल्ड कप में बदलेगा इतिहास!

इससे पहले, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सुझाव दिया था कि वनडे फार्मेट को 50 से 40 ओवर तक कम किया जा सकता है.

BCCI एक और वर्ल्ड कप के आयोजन की तैयारी में जुटा, ये रही पूरी डिटेल

उन्होंने फैन कोड से एक चर्चा के दौरान कहा था, “खेल की अवधि को छोटा करने में कोई बुराई नहीं है. जब वनडे क्रिकेट शुरू हुआ तो यह 60 ओवर का था. जब हमने 1983 में विश्व कप जीता था, तब यह 60 ओवर का था. उसके बाद लोगों को लगा कि 60 ओवर कुछ ज्यादा ही लंबे थे. लोगों ने पाया कि 20 से 40 के बीच के ओवरों को पचाना मुश्किल होता है. इसलिए उन्होंने इसे 60 से घटाकर 50 कर दिया. तो उस फैसले को अब साल बीत चुके हैं, तो क्यों न इसे 50 से घटाकर 40 कर दिया जाए.”

Tags: Ajay jadeja, India vs west indies, ODI cricket, Ravi shastri

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)