e0a4b5e0a4b0e0a581e0a4a3 e0a4a7e0a4b5e0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a487e0a4ab e0a4b8e0a482e0a497 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a495

मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) भले ही अपनी पर्लनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. लेकिन जब बात किसी उत्सव की आती हैं तो वह भी अन्य सेलिब्रिटिज की तरह दिल खोलकर जश्न मनाते हैं और फैमिली संग खूब एन्जॉय करते हैं. कुछ ऐसा ही उन्हें करवा चौथ के मौके पर देखा गया. वरुण धवन ने करवाचौथ को बेहद शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर अपनी वाइफ नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग एक बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नताशा के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपनी वाइफ को मिलाई खिला कर उनका व्रत खुलवाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ “हैप्पी #करवाचौथ.”

e0a4b5e0a4b0e0a581e0a4a3 e0a4a7e0a4b5e0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a487e0a4ab e0a4b8e0a482e0a497 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a495 1

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @varundvn)

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @varundvn)

अब कपल के करवाचौथ लुक की बात करें तो, करवा चौथ के मौके वरुण धवन और नताशा दलाल ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे. सामने आई फोटोज में आप देख सकते हैं कि नताशा रानी पिंक कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं वरुण ने मैचिंग रानी पिंक कुर्ता पहना कर कपल गोल्स देते हुए दिख रहे हैं.

VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ, वीडियो शेयर कर अनिल कपूर की वाइफ सुनीता को कहा थैंक्यू

वरुण धवन की आने वाली फिल्में
आपको बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने एक दूसरे को लंबे समय से डेट करने के बाद जनवरी 2021 में शादी की थी. दोनों की शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल थे. वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आएंगे. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग अरुणांचल प्रदेश में हुई है. इसके अलावा उनके हाथ में फिल्म बवाल भी है, जिसमें वह जाह्नवी कपूर संग दिखने वाले हैं.

READ More...  किसी ने झाड़ी के पीछे बदले कपड़े-सैनिटरी पैड तो कोई चलती ट्रेन में नहाया, शूटिंग सेट पर होती थी ऐसी दिक्कतें!

Tags: Varun Dhawan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)